MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers

Do you need some help in preparing for your upcoming Hindi exam? We’ve compiled a list of MCQ questions to get you started with the subject. Download our NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers Pdf free download, and learn how smart students prepare well ahead MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Questions and Answers are prepared by our highly skilled subject experts.

चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Class 8 MCQs Questions with Answers

Who doesn’t want a head start on their exams? Get the latest study material for MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers to help you prepare! Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
महात्मा गाँधी के पत्रों पर कहाँ का पता लिखा होता था ?
(a) साबरमती का
(b) अहमदाबाद का
(c) दिल्ली का
(d) महात्मा गाँधी-इंडिया

Answer

Answer: (d) महात्मा गाँधी-इंडिया


Question 2.
‘पंत’ ने किसको दो सौ पत्र लिखे ?
(a) निराला जी को
(b) हरिवंशराय बच्चन को
(c) महात्मा गाँधी को
(d) दिनकर को

Answer

Answer: (b) हरिवंशराय बच्चन को


Question 3.
महात्मा गाँधी और टैगोर के पत्रों का संकलन किस नाम से हुआ है ?
(a) महात्मा गाँधी व टैगोर के पत्र
(b) गाँधी एवं टैगोर
(c) महात्मा और कवि
(d) राष्ट्रपति एवं कवि

Answer

Answer: (c) महात्मा और कवि


Question 4.
गाँधी को लिखे किसके पत्र बहुत प्रेरक हैं ?
(a) टैगोर के
(b) सुभाष के
(c) नेहरू के
(d) वाल गंगाधर तिलक के

Answer

Answer: (a) टैगोर के


Question 5.
पत्रों की दुनिया कैसी है ?
(a) अजीबो-गरीब
(b) उपयोगी
(c) हास्यास्पद
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (a) अजीबो-गरीब


Question 6.
पत्र-लेखन क्या है ?
(a) एक चमत्कार
(b) एक पाठ्यक्रम
(c) एक कला
(d) एक विज्ञान

Answer

Answer: (c) एक कला


Question 7.
अंग्रेज अफसरों के पत्रों ने क्या सिद्ध किया ?
(a) पत्र उनकी धरोहर है
(b) पत्र समाज में क्रांति लाता है
(c) स्वतंत्रता संग्राम कितनी मजबूती लिए हुए था
(d) हमें पत्र अवश्य लिखने चाहिए

Answer

Answer: (c) स्वतंत्रता संग्राम कितनी मजबूती लिए हुए था


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पत्रों की दुनिया भी अजीबो-गरीब है और उसकी उपयोगिता हमेशा से बनी रही है। पत्र जो काम कर सकते हैं, वह संचार का आधुनिकतम साधन नहीं कर सकता है। पत्र जैसा संतोष फोन या एस.एम.एस. का संदेश कहाँ दे सकता है। पत्र एक नया सिलसिला शुरू करते हैं और राजनीति, साहित्य तथा कला के क्षेत्रों में तमाम विवाद और नयी घटनाओं की जड़ भी पत्र ही होते हैं। दुनिया का तमाम साहित्य पत्रों पर केंद्रित है और मानव सभ्यता के विकास में इन पत्रों ने अनूठी भूमिका निभाई है। पत्रों का भाव सब जगह एक-सा है, भले ही उसका नाम अलग-अलग हो। पत्र को उर्दू में खत, संस्कृत में पत्र, कन्नड़ में कागद, तेलुगु में उत्तरम्, जाबू और लेख तथा तमिल में कडिद कहा जाता है। पत्र यादों को सहेजकर रखते हैं।

Question 1.
व्यक्ति को किस संदेश से सबसे ज्यादा संतोष मिलता है ?
(a) एस.एम.एस. से
(b) फोन से
(c) तार से
(d) पत्र से

Answer

Answer: (d) पत्र से।


Question 2.
दुनिया का तमाम साहित्य किस पर केन्द्रित है ?
(a) राजनीतिज्ञों पर
(b) सामाजिक कार्यकर्ताओं पर
(c) पत्रों पर
(d) प्रकाशकों पर

Answer

Answer: (c) पत्रों पर।


Question 3.
किसके विकास में पत्रों ने अनूठी भूमिका निभाई है ?
(a) सभ्यता के
(b) विवाद के
(c) समाज के
(d) साहित्य के

Answer

Answer: (a) सभ्यता के।


Question 4.
‘कन्नड़’ में पत्र को क्या कहते हैं ?
(a) खत
(b) कागद
(c) पत्र
(d) उत्तरम्

Answer

Answer: (b) कागद।


Question 5.
तमिल में ‘पत्र’ को क्या कहा जाता है ?
(a) कडिद
(b) खत
(c) कागद
(d) पत्र

Answer

Answer: (a) कडिद।


(2)

पिछली शताब्दी में पत्र-लेखन ने एक कला का रूप ले लिया। डाक व्यवस्था. के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए। पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों में पत्र-लेखन का विषय भी शामिल किया गया। भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में ये प्रयास चले और विश्व डाक संघ ने अपनी ओर से भी काफी प्रयास किए। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र-लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 में शुरू किया। यह सही है कि खास तौर पर बड़े शहरों और महानगरों में संचार साधनों के तेज विकास तथा अन्य कारणों से पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है, पर देहाती दुनिया आज भी चिट्ठियों से ही चल रही है। फैक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल ने चिठ्ठियों की तेजी को रोका है, पर व्यापारिक डाक की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Question 1.
पत्र-लेखन ने कला का रूप कब लिया ?
(a) इक्कीसवीं शताब्दी में
(b) बीसवीं शताब्दी में
(c) पिछले कुछ वर्षों में
(d) देश की आजादी के बाद

Answer

Answer: (b) बीसवीं शताब्दी में।


Question 2.
पत्र संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए क्या कार्य किया गया ?
(a) पत्र-लेखन को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया
(b) बड़े व्यक्तियों के पत्रों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया
(c) समाचार पत्रों में पत्र प्रकाशित किए गए
(d) पत्रों का महत्त्व समझाया गया

Answer

Answer: (a) पत्र-लेखन को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया।


Question 3.
1972 से पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कौन कर रहा है ?
(a) भारत सरकार
(b) विश्व डाक संघ
(c) साहित्यकार संघ
(d) सामाजिक संस्थाएँ

Answer

Answer: (b) विश्व डाक संघ।


Question 4.
गाँव के लोग संचार के किस साधन पर निर्भर
(a) पत्र-लेखन पर
(b) समाचार-पत्र पर
(c) एस.एम.एस. पर
(d) टेलीफोन पर

Answer

Answer: (a) पत्र-लेखन पर।


Question 5.
‘प्रभावित’ में उपसर्ग/प्रत्यय अलग कीजिए।
(a) प्रभाव + इत
(b) प्र + भाव + इत
(c) प्रभ + आव + इत
(d) प्र + भाव + वित

Answer

Answer: (b) प्र + भाव + इत।


(3)

आज देश में गों की कमी नहीं है जो अपने पुरखों क महेज और सँजोकर विरासत के रूप में रखे हुए हो या फिर बड़े-बड़े लेखक, पत्रकारों, उद्यमी, कवि, प्रशासक, संन्यासी या किसान, इनकी पत्र रचनाएँ अपने आप में अनुसंधान का विषय हैं। अगर आज जैसे संचार साधन होते तो पंडित नेहरू अपनी पुत्री इंदिरा गांधी को फोन करते, पर तब पिता के पत्र पुत्री के नाम नहीं लिखे जाते जो देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। पत्रों को तो आप सहेजकर रख लेते हैं, पर एस.एम.एस. संदेशों को आप जल्दी ही भूल जाते हैं। कितने संदेशों को आप सहेजकर रख सकते हैं ? तमाम महान हस्तियों की तो सबसे बड़ी यादगार या धरोहर उनके द्वारा लिखे गए पत्र ही हैं। भारत में इस श्रेणी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सबसे आगे रखा जा सकता है। दुनिया के तमाम संग्रहालय जानी-मानी हस्तियों के पत्रों का अनूठा संकलन भी हैं। तमाम पत्र देश, काल और समाज को जानने-समझने का असली पैमाना हैं। भारत में आज़ादी से पहले महासंग्राम के दिनों में जो कुछ अंग्रेज़ अफसरों ने अपने परिवारजनों को पत्र में लिखे, वे आगे चलकर बहुत महत्त्व की पुस्तक तक बन गए। इन पत्रों ने साबित किया कि यह संग्राम कितनी जमीनी मज़बूती लिए हुए था।

Question 1.
बहुत से लोग अपने पुरखों की चिट्ठियों को किस रूप में सहेजकर रखते हैं ?
(a) प्रमाण के रूप में
(b) विरासत के रूप में
(c) उनके लेखन कला के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (b) विरासत के रूप में।


Question 2.
नेहरू जी के पत्रों का हमारे लिए क्या महत्त्व है ?
(a) वे पत्र हमें भाषा का ज्ञान कराते हैं
(b) वे पत्र बहुत अच्छे कागज पर लिखे गए हैं
(c) उन पत्रों की लिखावट बहुत अच्छी है
(d) वे पत्र हमारे लिए प्रेरणादायक हैं

Answer

Answer: (d) वे हमारे लिए प्रेरणादायक हैं।


Question 3.
पत्र और एस.एम.एस. में सबसे बड़ा अंतर क्या है ?
(a) पत्रों को ही सहेजकर रखा जा सकता है, एस.एम. एस. को नहीं।
(b) पत्रों को लंबे समय तक सहेज कर रखा जा सकता है, एस.एम.एस. को सीमित समय तक ही रखा जा सकता है।
(c) पत्रों को सहेज कर नहीं रखा जा सकता, एस.एम. एस. को रखा जा सकता है।
(d) इनमें से किसी को भी सहेजकर नहीं रखा जा सकता।

Answer

Answer: (b) पत्रों को लंबे समय तक सहेज कर रखा जा सकता है, एस.एम.एस. को सीमित समय तक ही रखा जा सकता है।
पत्रों को लंबे समय तक सहेजकर रखा जा सकता है, एस.एम.एस. को नहीं।


Question 4.
लेखक ने अनूठा पैमाना किसे माना है ?
(a) एस.एम.एस. को
(b) तार को
(c) पत्रों को
(d) गाँधी जी को

Answer

Answer: (c) पत्रों को।


Question 5.
‘महत्त्व’ में प्रत्यय बताइए।
(a) तव
(b) त्त्व
(c) त्वं
(d) त्व

Answer

Answer: (d) त्व।


(4)

पत्र-व्यवहार की परंपरा भारत में बहुत पुरानी है, पर इसका असली विकास आजादी के बाद ही हुआ है। तमाम सरकारी विभागों की तुलना में सबसे ज्यादा गुडविल डाक विभाग की ही है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि यह लोगों को जोड़ने का काम करता है। घर-घर तक इसकी पहुँच है। संचार के तमाम उन्नत साधनों के बाद भी चिट्ठी-पत्री की हैसियत बरकरार है। शहरी इलाकों में आलीशान हवेलियाँ हों या फिर झोपड़पट्टियों में रह रहे लोग, दुर्गम जंगलों से घिरे गाँव हों या फिर बर्फबारी के बीच जी रहे पहाड़ों के लोग, समुद्र तट पर रह रहे मछुआरे हों या फिर रेगिस्तान की ढाँणियों में रह रहे लोग, आज भी खतों का ही बेसब्री से इंतजार होता है। एक दो नहीं, करोड़ों लोग खतों और अन्य सेवाओं के लिए रोज भारतीय डाकघरों के दरवाजों तक पहुँचते हैं और इसकी बहुआयामी भूमिका नजर आ रही है। दूर देहात में लाखों गरीब घरों में चूल्हे मनीऑर्डर व्यवस्था से ही जलते हैं। गाँवों या गरीब बस्तियों में चिट्ठी या मनीऑर्डर लेकर पहुँचने वाला डाकिया देवदूत के रूप में देखा जाता है।

Question 1.
पत्र-व्यवहार की परंपरा का असली विकास कब हुआ ?
(a) आजादी से पहले
(b) आजादी के बाद
(c) इक्कीसवीं सदी में
(d) उन्नीसवीं शताब्दी में

Answer

Answer: (b) आजादी के बाद


Question 2.
डाक विभाग का सबसे सराहनीय कार्य क्या है ?
(a) अपनी गुडविल बनाना
(b) पत्रों को सभी में पहुँचाना
(c) पत्रों के माध्यम से लोगों को जोड़ना
(d) सेवा का महत्त्व बताना

Answer

Answer: (c) पत्रों के माध्यम से लोगों को जोड़ना।


Question 3.
झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोग व बर्फबारी से घिरे लोग किसका बेसब्री से इंतजार करते
(a) पैसे का
(b) जल का
(c) पत्रों का
(d) आग का

Answer

Answer: (c) पत्रों का।


Question 4.
डाकिए को देवदूत के रूप में क्यों देखा जाता है ?
(a) आज भी अनेक घरों के चूल्हे मनीआर्डर से आने वाली रकम से जलते हैं
(b) डाकिया बहुत ईमानदार होता है
(c) वह बहुत परिश्रमी होता है
(d) वह जनता का सेवक है

Answer

Answer: (a) आज भी अनेक घरों के चूल्हे मनीआर्डर से आने वाली रकम से जलते हैं।


Question 5.
सरकारी कर्मचारियों में निम्न में से कौन अपने कार्य को सर्वाधिक निष्ठा से करता है ?
(a) दफ्तर का बाबू
(b) डाकिया
(c) सरकारी अफसर
(d) नगर निगम कां कर्मचारी

Answer

Answer: (b) डाकिया।


We hope you found the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with answers free download useful. If there are any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant Multiple Choice Questions with Answers, MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answerscomment below and we’ll reply back at the earliest possible time!

error: Content is protected !!