MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 1 ध्वनि with Answers

Do you need some help in preparing for your upcoming Hindi exam? We’ve compiled a list of MCQ questions to get you started with the subject. Download our PDF file, and learn how smart students prepare well ahead MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 1 ध्वनि Questions and Answers are prepared by our highly skilled subject experts.

ध्वनि Class 8 MCQs Questions with Answers

Who doesn’t want a head start on their exams? Get the latest study material for Class 8 Hindi Vasant Chapter 1 MCQ of ध्वनि Class 8 with Answers to help you prepare!

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi ध्वनि MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

अभी न होगा मेरा अंत
अभी-अभी ही तो आया है
मेरे वन में मृदुल वसंत-
अभी न होगा मेरा अन्त ।

हरे-भरे ये पात
डालियाँ, कलिगा कोमल गात।
मैं ही अपना स्वप्न-मृदुल-कर
फेरूँगा निद्रित कलियों पर
जगा एक प्रत्यूप मनोहर।

Question 1.
‘अभी न होगा मेरा अन्त’ का क्या आशय है ?
(a) में अभी नहीं मरूँगा
(b) मेरा अन्त कभी नहीं होगा
(c) मुझमें अभी बहुत सारा रचनात्मक कार्य करने की शक्ति मौजूद है
(d) मेरा अन्त थोड़ी देर बाद होगा

Answer

Answer: (c) मुझमें अभी बहुत सारा रचनात्मक कार्य करने की शक्ति मौजूद है।


Question 2.
‘मेरे वन में मृदुल वसंत’ का क्या आशय है ?
(a) मेरे वन में मृदुल वसंत का मौसम है
(b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है
(c) वसंत का मौसम केवल वन में आता है
(d) वसंत का मौसम केवल एक बार आता है

Answer

Answer: (b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है।


Question 3.
कवि कलियों पर किस प्रकार का हाथ फेरेगा ?
(a) कठोरता से भरा
(b) लापरवाही से भरा
(c) भारी-भरकम
(d) कवि का हाथ किसी के सपने की तरह कोमल है

Answer

Answer: (d) कवि का हाथ किसी के सपने की तरह कोमल है।


Question 4.
‘निद्रित कलियों’ से क्या तात्पर्य है ?
(a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है
(b) सोई हुई कलियाँ
(c) मुरझाई हुई कलियाँ
(d) बेहोश कलियाँ

Answer

Answer: (a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है।


Question 5.
कवि कैसा सवेरा जगाना चाहता है ?
(a) मस्ती वाला
(b) सुलाने वाला
(c) कवि मनोहर सवेरा जगाना चाहता है
(d) धूप वाला

Answer

Answer: (c) कवि मनोहर सवेरा जगाना चाहता है।


(2)

पुष्प-पुष्प से तंद्रालस लालसा खींच लूँगा मैं
अपने नवजीवन का अमृत सहर्ष सींच दूंगा मैं,
द्वार दिखा दूँगा फिर उनको।
हैं मेरे वे जहाँ अनन्त-
अभी न होगा मेरा अन्त।

Question 1.
प्रत्येक पुष्प से कवि क्या खींच लेगा ?
(a) तन्द्रा
(b) रस
(c) तन्द्रा में डूबे हुए आलस्य को खींच कर उसे सक्रिय कर देगा
(d) सक्रियता

Answer

Answer: (c) तन्द्रा में डूबे हुए आलस्य को खींच कर उसे सक्रिय कर देगा।


Question 2.
प्रत्येक पुष्प का आलस्य दूर करने के बाद कवि क्या करेगा ?
(a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए
(b) आराम करेगा
(c) अपना प्रचार करेगा
(d) उपवन का घास दूर करेगा

Answer

Answer: (a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए।


Question 3.
‘तन्द्रालस पुष्य’ कौन हो सकता है ?
(a) आलसी व्यक्ति
(b) मुरझाया हुआ फूल
(c) उजाड़ बगीचा
(d) भारत का युवा वर्ग ‘तन्द्रालस पुष्प’ हो सकता है

Answer

Answer: (d) भारत का युवा वर्ग ‘तन्द्रालस पुष्प’ हो सकता है।


Question 4.
कवि कौन-सा द्वार दिखाने की बात करता है ?
(a) मुख्य द्वार
(b) अमरता का द्वार
(c) अनजाना द्वार
(d) सिंह द्वार

Answer

Answer: (b) अमरता का द्वार


Question 5.
‘तन्द्रालस’ का सन्धि-विच्छेद है
(a) तन्द्रा + लस
(b) तन्द्र + अलस
(c) तन्द्र + अलस
(d) तन्द्रा + आलत

Answer

Answer: (b) तन्द्रा + अलस


अभ्यास प्रश्न

Question 1.
कवि फूल-फूल से क्या खींच लेना चाहता है ?

Answer

Answer: तंद्रालस लालसा को।


Question 2.
कवि उन फूलों को किससे सींचना चाहता है ?

Answer

Answer: नव-जीवन के अमृत से।


Question 3.
‘प्रत्यूष’ शब्द का क्या अर्थ है

Answer

Answer: प्रातःकाल।


Question 4.
कवि क्यों कहता है कि मेरा अंत अभी नहीं होगा ?

Answer

Answer: कवि के जीवन में अभी-अभी वसंत आया है ?


Question 5.
हरे-हरे पात किसका प्रतीक हैं?

Answer

Answer: जीवन की खुशियों का।


The NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 1 ध्वनि with Answers Pdf free download will help you to understand the nuances of this chapter and also prepare well for your upcoming exams. If you find any discrepancies in this Class 8 Hindi Vasant Chapter 1 ध्वनि answers, please let us know via the comment box below. We’ll reply back as soon as possible!

error: Content is protected !!