MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 टिकट अलबम with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 टिकट अलबम with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these टिकट अलबम objective questions.

टिकट अलबम Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of टिकट अलबम Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
सरपंच के लड़के ने राजप्पा के अलबम को कितने में खरीदना चाहा?
(a) दस रुपये में
(b) पच्चीस रुपये में
(c) पचास रुपये में
(d) सौ रुपये में

Answer

Answer: (b) पच्चीस रुपये में


Question 2.
राजप्पा कामाक्षी की किस बात पर कुढ़ गया?
(a) कि तुम्हारा अलबम पुराना है।
(b) तुम्हारा अलबम कीमती नहीं है
(c) भैया का अलबम सुंदर है
(d) भैया तुम्हें अलबम नहीं दिखाएँगे

Answer

Answer: (c) भैया का अलबम सुंदर है


Question 3.
राजप्पा ने नागराजन का अलबम कहाँ से उठाया?
(a) मेज के ऊपर से
(b) अलमारी से
(c) कार्निस से
(d) मेज की दराज से

Answer

Answer: (d) मेज की दराज से


Question 4.
राजप्पा ने नागराजन के अलबम को कहाँ लाकर छिपाया?
(a) पुस्तकों की अलमारी में किताब के पीछे
(b) घर के कपड़ों में
(c) वाशिंग मशीन में
(d) अँगीठी में

Answer

Answer: (a) पुस्तकों की अलमारी में किताब के पीछे


Question 5.
नागराजन के अलबम के खोने की खबर राजप्पा के पास कौन लेकर आया?
(a) कृष्णन
(b) नागराजन
(c) अपू
(d) कामाक्षी

Answer

Answer: (c) अपू


Question 6.
“टिकट-अलबम’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) सुंदरा रामस्वामी
(b) भगवतशरण उपाध्याय
(c) जया विवेक
(d) अनु बंधोपाध्याय

Answer

Answer: (a) सुंदरा रामस्वामी


Question 7.
नागराजन को किसने अलबम भिजवाया?
(a) उसके चाचा ने
(b) उसके मामा ने
(c) उसके ताऊ ने
(d) उसके मित्र ने

Answer

Answer: (b) उसके मामा ने


Question 8.
नागराजन का अलबम किसने चुराया?
(a) पार्वती ने
(b) उसके मित्र ने
(c) राजप्पा ने
(d) किसी अनजान व्यक्ति ने

Answer

Answer: (c) राजप्पा ने


Question 9.
लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठे करने की तुलना किससे की है?
(a) चींटी से
(b) चिड़िया से
(c) बंदर से
(d) मधुमक्खी से

Answer

Answer: (d) मधुमक्खी से


Question 10.
राजप्पा ने नागराजन का अलबम कैसे नष्ट किया?
(a) फाड़कर
(b) नदी में बहाकर
(c) अंगीठी में जलाकर
(d) उस पर स्याही बिखराकर

Answer

Answer: (c) अंगीठी में जलाकर


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

अब राजप्पा को कोई नहीं पूछता। आजकल सब-के-सब नागराजन को घेरे रहते। ‘नागराजन घमंडी हो गया है’, राजप्पा सारे लड़कों में कहता फिरता। पर लड़के भला कहाँ उसकी बातों पर ध्यान देते! नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से एक अलबम भिजवाया था। वह लड़कों को दिखाया करता। सुबह पहली घंटी के बजने तक सभी लड़के नागराजन को घेरकर अलबम देखा करते। आधी छुट्टी के वक्त भी उसके आसपास लड़कों का जमघट लगा रहता। कई लोग टोलियों में उसके घर तक हो आए। नागराजन शांतिपूर्वक सभी को अपना अलबम दिखाता, पर किसी को हाथ नहीं लगाने देता। अलबम को गोद में रख लेता और एक-एक पन्ना पलटता, लड़के बस देखकर खुश होते।

Question 1.
नागराजन को लड़के क्यों घेरे रहते थे?
(a) वह अच्छे-अच्छे चुटकुले सुनाता था
(b) उसके पास चॉकलेट थी
(c) उसके पास सुंदर खिलौना था
(d) उसके पास एक टिकट-अलबम था

Answer

Answer: (d) उसके पास एक टिकट-अलबम था।


Question 2.
नागराजन के मामा कहाँ रहते थे?
(a) सिंगापुर
(b) त्रिवेन्द्रम
(c) तिरुचिरापल्ली
(d) चैन्नई

Answer

Answer: (a) सिंगापुर।


Question 3.
नागराजन किसी को अपने अलबम को छूने क्यों नहीं देता था?
(a) ताकि वह फट न जाए
(b) ताकि टिकट मैले न हो जाएँ
(c) ताकि टिकट चोरी न हो जाएँ
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
उपर्युक्त सभी।


Question 4.
लड़के क्या करके खुश होते थे?
(a) अलबम को छूकर
(b) अलबम को देखकर
(c) अलबम को अपने घर ले जाकर
(d) नागराजन को देखकर

Answer

Answer: (b) अलबम को देखकर।


Question 5.
‘नागराजन घमंडी हो गया है’ इस वाक्य में ‘घमंडी’ विशेषण का कौन-सा भेद है?’
(a) गुणवाचक
(b) परिमाणवाचक
(c) संख्यावाचक
(d) सार्वनामिक

Answer

Answer: (a) गुणवाचक।


(2)

अब राजप्पा के अलबम को कोई पूछने वाला नहीं था। वाकई उसकी शान अब घट गई थी। राजप्पा के अलबम की, लड़कों में काफ़ी तारीफ़ रही थी। मधुमक्खी की तरह उसने एक-एक करके टिकट जमा किए थे। उसे तो बस एक यही धुन सवार थी। सुबह आठ बजे वह घर से निकल पड़ता। टिकट जमा करने वाले सारे लड़कों के चक्कर लगाता। दो ऑस्ट्रेलिया के टिकटों के बदले एक फिनलैंड का टिकट लेता। दो पाकिस्तान के बदले एक रूस का। बस शाम, जैसे ही घर लौटता, बस्ता कोने में पटककर अम्मा से चबेना लेकर निकर की जेब में भर लेता और खड़े-खड़े कॉफ़ी पीकर निकल जाता। चार मील दूर अपने दोस्त के घर से कनाडा का टिकट लेने पगडंडियों में होकर भागता। स्कूल भर में उसका अलबम सबसे बड़ा था। सरपंच के लडके ने उसके अलबम को पच्चीस रुपये में खरीदना चाहा था, पर राजप्पा नहीं माना। ‘घमंडी कहीं का’, राजप्पा बड़बड़ाया था। फिर उसने तीखा जवाब दिया था, “तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है न, उसे दे दो न तीस रुपये में।” सारे लड़के ठहाका मारकर हँस पड़े थे।

Question 1.
राजप्पा के अलबम की शान क्यों घट गई थी?
(a) क्योंकि वह घमंडी हो गया था
(b) क्योंकि उसका अलबम पुराना हो गया था
(c) क्योंकि उसका अलबम गंदा हो गया था
(d) क्योंकि नागराजन का अलबम उससे अच्छा था

Answer

Answer: (d) क्योंकि नागराजन का अलबम उससे अच्छा था
नागराजन का अलबम राजप्पा से अच्छा था।


Question 2.
राजप्पा ने टिकट किस प्रकार जमा किए थे?
(a) दूसरों से माँगकर
(b) जैसे मधुमक्खी शहद जमा करती है
(c) जैसे पक्षी घोंसला बनाते हैं
(d) जैसे चींटी भोजन इकट्ठा करती है

Answer

Answer: (b) जैसे मधुमक्खी शहद जमा करती है
जैसी मधुमक्खी घूम-घूमकर शहद जमा करती है।


Question 3.
सरपंच का लड़का राजप्पा के अलबम को कितने में खरीदना चाहता था?
(a) पच्चीस रुपये में
(b) पचास रुपये में
(c) पचहत्तर रुपये में
(d) सौ रुपये में

Answer

Answer: (a) पच्चीस रुपये में।


Question 4.
सभी लड़के ठहाका मारकर क्यों हँसे थे?
(a) सरपंच के लड़के का चुटकुला सुनकर
(b) राजप्पा के इस कथन पर कि “तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है न, उसे दे दो तीस रुपये में”
(c) सरपंच के बेटे की नासमझी पर
(d) राजप्पा की नासमझी पर

Answer

Answer: (b) राजप्पा के इस कथन पर कि “तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है न, उसे दे दो तीस रुपये में”
तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है, उसे दे दो तीस रुपये में।


Question 5.
‘पच्चीस रुपये’ यहाँ पच्चीस विशेष्य का कौन-सा भेद है?
(a) गुणवाचक
(b) परिमाणवाचक
(c) संख्यावाचक
(d) सार्वनामिक

Answer

Answer: (c) संख्यावाचक
संख्या वाचक विशेषण।


(3)

पर राजप्पा ने नागराजन के अलबम को देखने की इच्छा कभी नहीं प्रकट की। लेकिन जब दूसरे लड़के उसे देख रहे होते तो वह नीची आँखों से देख लेता। सचमुच नागराजन का अलबम बेहद प्यारा था। पर राजप्पा के पास जितने टिकट थे, उतने नागराजन के अलबम में नहीं थे। पर खुद उसका अलबम ही कितना प्यारा था! उसे छू लेना ही कोई बड़ी बात थी। इस तरह का अलबम यहाँ थोड़ी मिलेगा। अलबम के पहले पृष्ठ पर मोती जैसे अक्षरों में उसके मामा ने लिख भेजा था
ए. एम. नागराजन
‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा ही, रहेगा।’

Question 1.
राजप्पा ने नागराजन के अलबम को देखने की इच्छा क्यों प्रकट नहीं की?
(a) नागराजन के अलबम के प्रति उसके मन में ईर्ष्या थी
(b) वह नागराजन को पसंद नहीं करता था
(c) नागराजन एक घमंडी लड़का था
(d) नागराजन ने राजप्पा को अलबम दिखाने से मना कर दिया था

Answer

Answer: (a) नागराजन के अलबम के प्रति उसके मन में ईर्ष्या थी
नागराजन के अलबम के प्रति राजप्पा के मन में ईर्ष्या थी।


Question 2.
नागराजन का अलबम कैसा था?
(a) बहुत बेकार
(b) बहुत अच्छा
(c) अधिक टिकटों वाला
(d) पुराना

Answer

Answer: (b) बहुत अच्छा


Question 3.
नागराजन के अलबम पर नागराजन का नाम किसने लिखा था?
(a) राजप्पा ने
(b) नागराजन ने
(c) राजन के मामा ने
(d) इसमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) राजन के मामा ने
नागराजन के मामा ने।


Question 4.
अलबम चुराने वाले के लिए नागराजन ने क्या लिखा था?
(a) अलबम चुराने वाला मूर्ख है
(b) अलबम चुराने वाला नासमझ है
(c) अलबम चुराने वाला गुनहगार है
(d) अलबम चुराने वाला बेशर्म है

Answer

Answer: (d) अलबम चुराने वाला बेशर्म है।


Question 5.
‘अनंत’ शब्द में उपसर्ग बताइए।
(a) अ
(b) अन
(c) अन्
(d) अंत

Answer

Answer: (c) अन्।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 टिकट अलबम with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant टिकट अलबम MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these ऐसे-ऐसे objective questions.

ऐसे-ऐसे Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 8 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of ऐसे-ऐसे Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
वैद्य जी ने मोहन को क्या बीमारी बताई?
(a) मलेरिया
(b) ऐसे-ऐसे
(c) पेट गैस
(d) खून की कमी

Answer

Answer: (c) पेट गैस


Question 2.
वैद्य जी के अनुसार मोहन की बीमारी दो-तीन दस्त होते ही कैसे भाग जाएगी?
(a) जैसे घोड़े के सिर से सींग
(b) जैसे हवा
(c) जैसे भूत भाग जाता है
(d) जैसे गधों के सिर से सींग

Answer

Answer: (d) जैसे गधों के सिर से सींग


Question 3.
‘डॉक्टर साहब’ ने कैसा दर्द न होने की बात कही है?
(a) सिर दर्द
(b) पेट दर्द
(c) मरोड़
(d) कौलिक पेन

Answer

Answer: (d) कौलिक पेन


Question 4.
‘बदहजमी’ कैसे होती है?
(a) कम खाने से
(b) उल्टा-सीधा खाने से
(c) मीठा खाने से
(d) अधिक नमकीन खाने से

Answer

Answer: (b) उल्टा-सीधा खाने से


Question 5.
मोहन को क्या बीमारी थी?
(a) उसका काम पूरा नहीं था
(b) उसके पेट में दर्द था
(c) उसके सिर में दर्द था
(d) उसके पेट में गैस थी

Answer

Answer: (a) उसका काम पूरा नहीं था


Question 6.
‘पेट में दाढ़ी होना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) बातें बनाना ।
(b) होशियार बनना
(c) असली बात छिपाना
(d) रहस्यमय व्यक्ति

Answer

Answer: (c) असली बात छिपाना


Question 7.
‘बदहजमी’ में उपसर्ग बताइए।
(a) बदहज़
(b) मी
(c) बदह
(d) बद

Answer

Answer: (d) बद


Question 8.
मोहन किस क्लास में पढ़ता था?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी

Answer

Answer: (c) तीसरी


Question 9.
‘ऐसे-ऐसे’ एकांकी के लेखक कौन हैं?
(a) जयंत विष्णु नार्लीकर
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) गुणाकर मुले
(d) अनु बंधोपाध्याय

Answer

Answer: (b) विष्णु प्रभाकर


Question 10.
किन बहानो को नास्टर जी समझ जाते हैं?
(a) पेट दर्द
(b) सिर दर्द
(c) चक्कर आना
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 11.
‘बला’ शब्द का अर्थ ऐसे-ऐसे एकांकी के अनुसार बताओ?
(a) भूतप्रेत
(b) बहुत अधिक
(c) बलवान
(d) भीमसेन

Answer

Answer: (a) भूतप्रेत


Question 12.
वैद्य जी को बुलाकर कौन लाया?
(a) मोहन की माता
(b) मोहन के पिता
(c) मोहन का मित्र
(d) मोहन के पड़ोसी दीनानाथ

Answer

Answer: (b) मोहन के पिता


Question 13.
‘गुलजार’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) फूलों का जार
(b) किसी व्यक्ति का नाम
(c) खूब रौनक होना (चहल-पहल)
(d) बगीचा

Answer

Answer: (c) खूब रौनक होना (चहल-पहल)


Question 14.
‘इसने कुछ अंट-शंट तो नहीं खा लिया’ यह कथन किसका है?
(a) दीनानाथ का
(b) माँ का
(c) पिता का
(d) मास्टर जी का

Answer

Answer: (b) माँ का


Question 15.
‘अजी, घर क्या, पड़ोस को भी गुलजार किए रहता है’ यह कथन किसका है?
(a) दीनानाथ का
(b) माँ का
(c) पिता का
(d) मोहन का

Answer

Answer: (a) दीनानाथ का


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant ऐसे-ऐसे MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these साथी हाथ बढ़ाना objective questions.

साथी हाथ बढ़ाना Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of साथी हाथ बढ़ाना Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
राई पर्वत कब बन जाती है?
(a) खेत में पैदा होने पर
(b) आढ़तियों द्वारा खरीदी जाने पर
(c) एक से एक मिलते चले जाने पर
(d) वर्षा होने पर

Answer

Answer: (c) एक से एक मिलते चले जाने पर


Question 2.
‘कतरा’ का यहाँ क्या अर्थ है?
(a) पानी की बूंद
(b) खून की बूँद
(c) मिट्टी का कण
(d) पेड़ के पत्ते

Answer

Answer: (a) पानी की बूंद


Question 3.
‘सेहरा’ का क्या अर्थ है?
(a) सिर पर बाँधने का मुकुट
(b) रेगिस्तान
(c) जंगल
(d) खादर का क्षेत्र

Answer

Answer: (b) रेगिस्तान


Question 4.
कवि के भाग्य की रेखा क्या है?
(a) भाग्य रेखा
(b) मेहनत
(c) मिलकर कार्य करना
(d) ईश्वर का विश्वास

Answer

Answer: (b) मेहनत


Question 5.
सुख-दुःख में सभी मिल-जुलकर रहें, यह भाव किस पंक्ति में है?
(a) मेहनत अपने लेख की रेखा मेहनत से क्या डरना
(b) अपना दुःख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक
(c) फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं राहें
(d) हम चाहें तो पैदा कर दें चट्टानों में राहें।

Answer

Answer: (b) अपना दुःख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक


Question 6.
‘साथी हाथ बढ़ाना’ गीत के गीतकार कौन हैं?
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) साहिर लुधियानवी
(d) महात्मा गाँधी

Answer

Answer: (c) साहिर लुधियानवी


Question 7.
कवि इस गीत में किस प्रकार कार्य करने की बात कहता है?
(a) अकेले
(b) मिलकर
(c) आराम से
(d) सोच-समझकर

Answer

Answer: (b) मिलकर


Question 8.
कवि कहाँ राहें पैदा करने की बात कह रहा
(a) समुद्र में
(b) हवा में
(c) वन में
(d) चट्टानों में

Answer

Answer: (d) चट्टानों में


Question 9.
कवि ने अपने भाग्य की रेखा किसे बताया है?
(a) धन को
(b) मेहनत को
(c) मौके को
(d) दूसरों की दया को

Answer

Answer: (b) मेहनत को


Question 10.
कवि ने अपने रास्ते को कैसा बताया?
(a) नेक
(b) एक
(c) कँटीला
(d) सुगम

Answer

Answer: (a) नेक


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।
साथी हाथ बढ़ाना।
हम मेहनतवालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रस्ता छोड़ा, पर्वत ने सीस झुकाया
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें
साथी हाथ बढ़ाना।

Question 1.
इस गीत में किस प्रकार काम करने की बात की गई है?
(a) मिलकर
(b) मशीनों के द्वारा
(c) आधुनिक तकनीक से
(d) अकेले

Answer

Answer: (a) मिलकर।


Question 2.
मेहनत करने वालों के सामने कौन सीस झुकाता है?
(a) पेड़
(b) पर्वत
(c) नदी
(d) समुद्र

Answer

Answer: (b) पर्वत।


Question 3.
सागर के रास्ता छोड़ने का क्या अभिप्राय है?
(a) सागर का अहंकार चूर होना
(b) काम बन जाना
(c) बड़ी से बड़ी बाधा का दूर हो जाना
(d) शत्रु पर विजय पाना

Answer

Answer: (c) बड़ी से बड़ी बाधा का दूर हो जाना।


Question 4.
चट्टानों में राह पैदा करने का क्या आशय है?
(a) कठोर कार्य करना
(b) चट्टान तोड़ना
(c) पर्वत पर चढ़ना
(d) कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त करना

Answer

Answer: (d) कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त करना
कठिन परिस्थितियों में भी रास्ता निकाल लेना/विजय प्राप्त करना।


Question 5.
कवि ने हाथ बढ़ाने का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) धन्यवाद देना
(b) रास्ता माँगना
(c) मिल-जुलकर कार्य करना
(d) हाथ को लंबा करना

Answer

Answer: (c) मिल-जुलकर कार्य करना।


(2)

मेहनत अपने लेख की रेखा, मेहनत से क्या डरना
कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना
अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक
अपनी मंजिल सच की मंजिल, अपना रस्ता नेक
साथी हाथ बढ़ाना।
एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया
एक से एक मिले जो ज़र्रा, बन जाता है सेहरा
एक से एक मिले तो राई, बन सकती है पर्वत
एक से एक मिले तो इंसाँ, बस में कर ले किस्मत
साथी हाथ बढ़ाना।

Question 1.
यहाँ गैर किनको कहा गया है?
(a) अंग्रेजों को
(b) मुगलों को
(c) विदेशी शत्रुओं को
(d) पाकिस्तानियों को

Answer

Answer: (a) अंग्रेजों का।


Question 2.
कवि की मंजिल कैसी है?
(a) बहुत ऊँची
(b) बहुत दूर ।
(c) सच की मंजिल
(d) दुर्लभ मंजिल

Answer

Answer: (c) सच की मंजिल।


Question 3.
‘ज़र्रा’ का क्या अर्थ है?
(a) धन
(b) मिट्टी का कण
(c) रेगिस्तान
(d) धरती

Answer

Answer: (b) मिट्टी का कण।


Question 4.
‘राई का पर्वत बनना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) खेत में सरसों उगाना
(b) पहाड़ पर सरसों उगाना
(c) हथेली पर सरसों उगाना
(d) छोटी चीज को बड़ा बनाना

Answer

Answer: (d) छोटी चीज को बड़ा बनाना।


Question 5.
किस्मत कब वश में हो सकती है?
(a) जब हाथों में शक्ति हो
(b) जब मिल-जुलकर चला जाए
(c) जब पास में धन हो
(d) जब सरकार सहायता दे

Answer

Answer: (b) जब मिल-जुलकर चला जाए।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant साथी हाथ बढ़ाना MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 6 पार नज़र के with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 6 पार नज़र के with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these पार नज़र के objective questions.

पार नज़र के Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 6 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of पार नज़र के Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
छोटू की कॉलोनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किस पर थी ?
(a) नंबर एक पर
(b) नंबर दो पर
(c) नंबर तीन पर
(d) नंवर चार पर ।

Answer

Answer: (a) नंबर एक पर


Question 2.
यांत्रिक हाथ ज़मीन से क्या उठा लेना चाहता था ?
(a) एक यंत्र
(b) नीचे रखा इंजन
(c) पत्थर
(d) ज़मीन से मिट्टी

Answer

Answer: (d) ज़मीन से मिट्टी


Question 3.
छोटू के सुरंग में प्रवेश करते ही निरीक्षक यंत्र में कैसी स्थिति दर्शाने वाली हरकत हुई ?
(a) संदेहास्पद
(b) आश्चर्यजनक
(c) डरावनी
(d) ध्वनि पैदा करने वाली

Answer

Answer: (a) संदेहास्पद


Question 4.
छोटू के पिता अपने काम करने की जगह पर कैसे जाते हैं ?
(a) मोटर से
(b) पैदल
(c) स्पेस-सूट पहनकर
(d) उड़कर

Answer

Answer: (c) स्पेस-सूट पहनकर


Question 5.
छोटू के पिता को ऑक्सीजन कहाँ से मिलती
(a) पेड़ पौधे से
(b) जल से
(c) स्पेस-सूट से
(d) गैस सिलेण्डर से

Answer

Answer: (c) स्पेस-सूट से


Question 6.
‘पार नज़र के’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) गुणाकर मुले
(b) जयंत विष्णु नार्लीकर
(c) हेलेन केलर
(d) एलेक्स एम. जार्ज

Answer

Answer: (b) जयंत विष्णु नार्लीकर


Question 7.
छोटू का परिवार कहाँ रहता था ?
(a) पर्वत पर
(b) समुद्र में
(c) आकाश में
(d) ज़मीन के नीचे कॉलोनी में

Answer

Answer: (d) ज़मीन के नीचे कॉलोनी में


Question 8.
कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा ?
(a) कॉन्सोल
(b) पैराशूट
(c) एक गाड़ी
(d) मोबाइल जैसा यंत्र

Answer

Answer: (a) कॉन्सोल


Question 9.
कंट्रोल रूम में छोटू ने क्या हरकत की ?
(a) वह डांस करने लगा
(b) वह लाल बटन दबाने के लिए मचलने लगा
(c) वह चाकलेट माँगने लगा
(d) उसने मोटर स्टार्ट कर दी

Answer

Answer: (b) वह लाल बटन दबाने के लिए मचलने लगा


Question 10.
अंतरिक्ष यान का क्या नाम था ?
(a) प्लूटो
(b) कोलंबिया
(c) वाइकिंग
(d) रोहिणी

Answer

Answer: (c) वाइकिंग


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

वैसे तो उनकी पूरी कालोनी ही ज़मीन के नीचे बसी थी। यह जो सुरंगनुमा रास्ता था-अंदर दीये जल रहे थे और प्रवेश करने से पहले एक बंद दरवाज़े का सामना करना पड़ता था। दरवाज़े में एक खाँचा बना हुआ था। छोटू ने खाँचे में कार्ड डाला, तुरंत दरवाज़ा खुल गया। छोटू ने सुरंग में प्रवेश किया। अंदर वाले खाँचे में सिक्योरिटी-पास आ पहुंचा था। उसे उठा लिया, कार्ड उठाते ही दरवाज़ा बंद हुआ। छोटू ने चारों तरफ नज़र दौड़ाई । सुरंगनुमा वह रास्ता ऊपर की तरफ जाता था… यानी ज़मीन के ऊपर का सफ़र कर आने का मौका मिल गया था।
मगर कहाँ?  मौका हाथ लगते ही फिसल गया! सुरंग में जगह-जगह लगाए निरीक्षक यंत्रों की जानकारी छोटू को नहीं थी। मगर छोटू के प्रवेश करते ही पहले निरीक्षक यंत्र में संदेहास्पद स्थिति दर्शाने वाली हरकत हई, इतने छोटे कद का व्यक्ति सुरंग में कैसे आया? दूसरे
निरीक्षक यंत्र ने तुरंत छोटू की तसवीर खींच ली। किसी एक नियंत्रण केंद्र में इस तसवीर की जाँच की गई और खतरे की सूचना दी गई।

Question 1.
छोटू की कालोनी कहाँ बसी हुई थी ?
(a) जंगल में
(b) ज़मीन के अंदर
(c) सुरंग में
(d) ज़मीन के ऊपर

Answer

Answer: (b) ज़मीन के अंदर।


Question 2.
सुरंग में प्रकाश की क्या व्यवस्था थी ?
(a) बिजली के बल्ब जले हुए थे
(b) सुरंग में झरोखों के द्वारा रोशनी आती थी
(c) सुरंग में दीये जल रहे थे
(d) सुरंग में अँधेरा था

Answer

Answer: (c) सुरंग में दीये जल रहे थे।


Question 3.
छोटू ने सुरंग में प्रवेश कैसे किया ?
(a) छिपकर
(b) अपने पिता के साथ
(c) वह प्रवेश नहीं कर
(d) खाँचे में कार्ड डालकर पाया

Answer

Answer: (d) खाँचे में कार्ड डालकर पाया
खाँचे में कार्ड डालकर


Question 4.
छोटू के सुरंग में प्रवेश का किसे पता चल गया ?
(a) निरीक्षक यंत्र को
(b) छोटू के पिता को
(c) सुरक्षा गार्ड को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) निरीक्षक यंत्र को।


Question 5.
निरीक्षक यंत्र ने क्या किया ?
(a) छोटू को पकड़ लिया
(b) छोटू की तसवीर खींच ली
(c) छोटू को छोड़ दिया
(d) छोटू को अंदर जाने दिया

Answer

Answer: (b) छोटू की तसवीर खींच ली।


(2)

एक समय था, जब अपने मंगल ग्रह पर सभी लोग ज़मीन के ऊपर ही रहते थे। बगैर किसी तरह के यंत्रों की मदद के, बगैर किसी खास किस्म की पोशाक के, हमारे पुरखे ज़मीन के ऊपर रहा करते थे लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा। कई तरह के जीव धरती पर रहा करते थे, एक के बाद एक सब मरने लगे। इस परिवर्तन की जड़ में था-सूरज में हुआ परिवर्तन। सूरज से हमें रोशनी मिलती है, ऊष्णता मिलती है। इन्हीं तत्त्वों से जीवों का पोपण होता है। सूरज में परिवर्तन होते ही यहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया। प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में यहाँ के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, अन्य जीव अक्षम साबित हुए। केवल हमारे पूर्वजों ने इस स्थिति का सामना किया |

Question 1.
यहाँ किस की बात हो रही है ?
(a) पृथ्वी की
(b) चाँद की
(c) मंगल की
(d) शुक्र की

Answer

Answer: (c) मंगल की।


Question 2.
मंगल ग्रह पर लोग पहले किस प्रकार रहते थे ?
(a) जमीन के ऊपर
(b) बिना यंत्रों की मदद के
(c) खास किस्म की पोशाक के बिना
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।


Question 3.
एक-एक कर जीव क्यों मरने लगे ?
(a) लोगों ने उन्हें मार दिया
(b) वे आपस में लड़कर मर गए
(c) बड़े जानवर ने छोटे को खा लिया
(d) वातावरण में परिवर्तन के कारण

Answer

Answer: (d) वातावरण में परिवर्तन के कारण।


Question 4.
किसके परिवर्तन के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया ?
(a) चन्द्रमा के
(b) सूर्य के
(c) मंगल के
(d) बृहस्पति के

Answer

Answer: (b) सूर्य के।


Question 5.
सूरज के परिवर्तन का सामना किसने किया ?
(a) पशुओं ने
(b) पक्षियों ने
(c) जलचरों ने
(d) मनुष्यों ने

Answer

Answer: (d) मनुष्यों ने।


(3)

“अपने तकनीकी ज्ञान के आधार पर हमने ज़मीन के नीचे अपना घर बना लिया। ज़मीन के ऊपर लगे विभिन्न यंत्रों के सहारे हम सूर्य-शक्ति, सूरज की रोशनी और गर्मी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्हीं यंत्रों के सहारे हम यहाँ ज़मीन के नीचे जी रहे हैं। यंत्र सुचारु रूप से चलते रहें, इसके लिए बड़ी सतर्कता बरतनी पड़ती है। मुझ जैसे कुछ चुनिंदा लोग इन्हीं यंत्रों का ध्यान रखते हैं।”
“बड़ा हो जाऊँगा तो मैं भी यही काम करूँगा।” छोटू ने अपनी मंशा जाहिर की।
“बिलकुल! मगर उसके लिए खूब पढ़ना होगा। माँ और पापा की बात सुननी होगी!”
माँ ने कहा।
दूसरे दिन छोटू के पापा काम पर चले गए। देखा तो कंट्रोल रूम का वातावरण बदला-बदला सा था। शिफ्ट खत्म कर घर जा रहे स्टाफ के प्रमुख ने टी.वी. स्क्रीन की तरफ़ इशारा किया। स्क्रीन पर एक बिंदु झलक रहा था। वह बताने लगा, “यह कोई आसमान का तारा नहीं है, क्योंकि कंप्यूटर से पता चल रहा है कि यह अपनी जगह अडिग नहीं रहा है। पिछले कुछ घंटों के दौरान इसने अपनी जगह बदली है। कंप्यूटर के अनुसार यह हमारी धरती की तरफ बढ़ता चला आ रहा है।”

Question 1.
मनुष्य ने किस आधार पर जमीन के नीचे घर बनाया ?
(a) साहित्य ज्ञान
(b) व्यावहारिक ज्ञान
(c) तकनीकी ज्ञान
(d) यथार्थ ज्ञान

Answer

Answer: (c) तकनीकी ज्ञान।


Question 2.
मनुष्य किसकी शक्ति का, प्रयोग करना सीख गया ?
(a) सूरज की
(b) मंगल ग्रह की
(c) पृथ्वी की
(d) मशीनों की

Answer

Answer: (a) सूरज की।


Question 3.
सतर्कता क्यों बरतनी पड़ती है ?
(a) ताकि यंत्र सुचारू रूप से चलते रहें
(b) ताकि दूसरी दुनिया के जीव यहाँ न आ सकें
(c) ताकि मंगल ग्रह दुष्प्रभाव न छोड़ सके
(d) ताकि मशीन कार्य करती रहे

Answer

Answer: (a) ताकि यंत्र सुचारू रूप से चलते रहें।


Question 4.
टी.वी. स्क्रीन पर क्या झलक रहा था ?
(a) एक पर्वत का चित्र
(b) एक बिन्दु
(c) एक पक्षी की छाया
(d) अंधड़ आने का संकेत

Answer

Answer: (b) एक बिन्दु।


Question 5.
बिन्दु की स्थिति देखकर क्या लगता था ?
(a) कि वह अपनी जगह स्थिर है
(b) कि वह धरती से दूर जा रहा है
(c) कि वह धरती की ओर बढ़ रहा है
(d) कि वह प्रकाश पुंज है

Answer

Answer: (c) कि वह धरती की ओर बढ़ रहा है।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 6 पार नज़र के with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant पार नज़र के MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 5 अक्षरों का महत्व with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 5 अक्षरों का महत्व with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these अक्षरों का महत्व objective questions.

अक्षरों का महत्व Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 5 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of अक्षरों का महत्व Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
हमारी पृथ्वी कितनी पुरानी है ?
(a) पाँच लाख साल
(b) पाँच करोड़ साल
(c) पाँच अरब साल
(d) पाँच खरब साल

Answer

Answer: (c) पाँच अरब साल


Question 2.
मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या है ?
(a) अन्न
(b) अग्नि
(c) जल
(d) अक्षर

Answer

Answer: (d) अक्षर


Question 3.
मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या मानी जा सकती है ?
(a) आग की खोज
(b) अक्षरों की खोज
(c) वस्त्र की खोज
(d) लोहे की खोज

Answer

Answer: (b) अक्षरों की खोज


Question 4.
अक्षरों को अंकित करने को क्या कहते हैं ?
(a) लिपि
(b) कलम
(c) कागज
(d) स्याही

Answer

Answer: (a) लिपि


Question 5.
‘प्रागैतिहासिक’ शब्द की संधि-विच्छेद होगी
(a) प्राक् + इतिहासिक
(b) प्राग् + इतिहासिक
(c) प्राक् + ऐतिहासिक
(d) प्राग् + ऐतिहासिक

Answer

Answer: (c) प्राक् + ऐतिहासिक


Question 6.
इस पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) विनय महाजन
(b) जया विवेक
(c) गुणाकर मुले
(d) जयंत विष्णु नार्लीकर

Answer

Answer: (c) गुणाकर मुले


Question 7.
अक्षरों की खोज का सिलसिला लगभग कब शुरू हुआ ?
(a) छह हजार साल पहले
(b) दस हजार साल पहले
(c) एक हजार साल पहले
(d) दो हजार साल पहले

Answer

Answer: (a) छह हजार साल पहले


Question 8.
अक्षर ज्ञान से पहले मनुष्य किस प्रकार संदेश भेजता था ?
(a) आवाज़ रिकार्ड करके
(b) हरकारे के द्वारा कहलाकर
(c) चित्रों के माध्यम से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) चित्रों के माध्यम से


Question 9.
स्थायी भाषा कौन-सी है ?
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) सांकेतिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) मौखिक


Question 10.
पुराने जमाने में लोग अक्षरों की खोज के बारे में क्या सोचते थे ?
(a) अक्षरों की खोज मनुष्य ने की
(b) अक्षरों की खोज ईश्वर ने की
(c) अक्षर स्वयं उत्पन्न हुए
(d) अक्षरों को किसी ऋषि ने बनाया

Answer

Answer: (b) अक्षरों की खोज ईश्वर ने की


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पुराने जमाने के लोग सचमुच ही सोचते थे कि अक्षरों की खोज़ ईश्वर ने की है। पर आज हम जानते हैं कि अक्षरों की खोज किसी ईश्वर ने नहीं, बल्कि स्वयं आदमी ने की है। अब तो हम यह भी जानते हैं कि किन अक्षरों की खोज किस देश में किस समय हुई! ‘हमारी यह धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है। दो-तीन अरब साल तक इस धरती पर किसी प्रकार के जीव-जंतु नहीं थे। फिर करोड़ों साल तक केवल जानवरों और वनस्पतियों का ही इस धरती पर राज्य रहा। आदमी ने इस धरती पर कोई पाँच लाख साल पहले जन्म लिया। धीरे-धीरे उसका विकास हुआ।

Question 1.
पुराने ज़माने में लोग क्या सोचते थे ?
(a) अक्षरों की खोज चीनियों ने की है
(b) अक्षरों की खोज ईश्वर ने की है
(c) अक्षर की खोज मनुष्य ने की है
(d) अक्षर स्वयं ही पैदा हुए

Answer

Answer: (b) अक्षरों की खोज ईश्वर ने की है।


Question 2.
अब हम क्या जान गए हैं ?
(a) किन अक्षरों की खोज कब हुई
(b) किन अक्षरों की खोज किस देश में हुई
(c) अक्षरों की खोज मनुष्य ने की है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


Question 3.
हमारी यह धरती कितनी पुरानी है ?
(a) पाँच अरब साल पुरानी है
(b) पाँच करोड़ साल पुरानी है
(c) पाँच लाख साल पुरानी है
(d) पाँच हजार साल पुरानी है

Answer

Answer: (a) पाँच अरब साल पुरानी है।


Question 4.
आदमी ने धरती पर कितने साल पहले जन्म लिया ?
(a) पाँच हजार साल पहले
(b) पाँच लाख साल पहले
(c) पाँच करोड़ साल पहले
(d) पचास करोड़ साल पहले

Answer

Answer: (b) पाँच लाख साल बाद।


Question 5.
जीव-जन्तु धरती पर कितने वर्ष बाद पैदा हुए ?
(a) पाँच करोड़ वर्ष बाद
(b) पचास लाख वर्ष बाद
(c) दो-तीन अरब वर्ष बाद
(d) एक अरब साल बाद

Answer

Answer: (c) दो-तीन अरब वर्ष बाद ।


(2)

कोई दस हज़ार साल पहले आदमी ने गाँवों को बसाना शुरू किया। वह खेती करने लगा। वह पत्थरों के औज़ारों का इस्तेमाल करता था। फिर उसने ताँबे और काँसे के भी औज़ार बनाए।
प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले चित्रों के जरिए अपने भाव व्यक्त किए। जैसे, पशुओं, पक्षियों, आदमियों आदि के चित्र। इन चित्र-संकेतों से बाद में भाव-संकेत अस्तित्व में आए। जैसे, एक छोटे वृत्त के चहुँ ओर किरणों की द्योतक रेखाएँ खींचने पर वह ‘सूर्य’ का चित्र
बन जाता था। बाद में यही चित्र ‘ताप’ या ‘धूप’ का द्योतक बन गया। इस तरह अनेक भाव-संकेत अस्तित्व में आए।
तब जाकर काफ़ी बाद में आदमी ने अक्षरों की खोज की। अक्षरों की खोज के सिलसिले को शुरू हुए मुश्किल
से छह हज़ार साल हुए हैं। केवल छह हज़ार साल !

Question 1.
आदमी ने गाँवों को बसाना कब शुरू किया ?
(a) दस हजार साल पहले
(b) बीस हजार साल पहले
(c) एक लाख साल पहले
(d) पाँच लाख साल पहले

Answer

Answer: (a) दस हजार साल पहले।


Question 2.
पहले मनुष्य के औजार किन चीजों के बने होते थे ?
(a) लोहे के
(b) ताँबे के
(c) लकड़ी के
(d) पत्थर के

Answer

Answer: (d) पत्थर के।


Question 3.
प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले अपने भाव किस प्रकार व्यक्त किए ?
(a) अक्षरों के द्वारा
(b) संगीत के द्वारा
(c) चित्रों के द्वारा
(d) पेड़ के पत्तों के द्वारा

Answer

Answer: (c) चित्रों के द्वारा।


Question 4.
सूर्य का चित्र किसका प्रतीक होता था ?
(a) ज्ञान का
(b) ताप या धूप का
(c) सच्चाई का
(d) बहादुरी का

Answer

Answer: (b) ताप या धूप का।


Question 5.
अक्षरों की खोज कितने साल पहले हुई ?
(a) एक हजार साल पहले
(b) दो हजार साल पहले
(c) पाँच हजार साल पहले
(d) छह हजार साल पहले

Answer

Answer: (d) छह हजार साल पहले
छह हजार वर्ष पूर्व।


(3)

अक्षरों की खोज के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई। आदमी अपने विचार और अपने हिसाब-किताब को लिखकर रखने लगा। तबसे मानव को ‘सभ्य’ कहा जाने लगा। आदमी ने जबसे लिखना शुरू किया तबसे ‘इतिहास’ आरंभ हुआ। किसी भी जाति या देश का इतिहास तब से शुरू होता है जबसे आदमी के लिखे हुए लेख मिलने लग जाते हैं। इस प्रकार, इतिहास को शुरू हुए मुश्किल से छह हज़ार साल हुए हैं। उसके पहले के काल को ‘प्रागैतिहासिक काल’ यानी इतिहास के पहले का काल कहते हैं।
अतः हम देखते हैं कि यदि आदमी अक्षरों की खोज नहीं करता तो आज हम इतिहास को न जान पाते। हम यह न जान पाते कि पिछले कुछ हज़ार सालों में आदमी किस प्रकार रहता था, क्या-क्या सोचता था, कौन-कौन राजा हुए, इत्यादि।

Question 1.
मानव को कब से सभ्य कहा जाने लगा ?
(a) जब से अक्षरों की खोज हुई
(b) जब से मनुष्य ने कपड़े पहनना सीखा
(c) जब से मनुष्य ने विद्यालय खोले
(d) जब से मनुष्य ने बोलना सीखा

Answer

Answer: (a) जब से अक्षरों की खोज हुई
जब से अक्षरों की खोज शुरू हुई।


Question 2.
इतिहास कब से आरंभ हुआ ?
(a) जब से मनुष्य ने दूसरे देशों के बारे में जाना
(b) जब से मनुष्य ने पढ़ना सीखा
(c) जब से मनुष्य ने लिखना सीखा
(d) जब से मनुष्य ने लिपि का विकास किया ।

Answer

Answer: (c) जब से मनुष्य ने लिखना सीखा।


Question 3.
प्रागैतिहासिक काल किसे कहते हैं ?
(a) जब से इतिहास लिखा जाने लगा उस काल को
(b) आदि काल को
(c) इतिहास लिखे जाने से पहले के काल को
(d) जब से इतिहास लिखा जाने लगा उससे बाद के काल को

Answer

Answer: (c) इतिहास लिखे जाने से पहले के काल को।


Question 4.
इतिहास को जानने में किसकी खोज का महत्त्व है ?
(a) अक्षरों की
(b) पत्थरों की
(c) कागज की
(d) कलम की

Answer

Answer: (a) अक्षरों की।


Question 5.
इतिहास में ‘इक’ प्रत्यय जुड़ने से नया शब्द बनेगा…..
(a) इतिहासिक
(b) ऐतिहासिक
(c) एतिहासिक
(d) इतीहासिक

Answer

Answer: (b) ऐतिहासिक।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 5 अक्षरों का महत्व with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant अक्षरों का महत्व MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these चाँद से थोड़ी-सी गप्पें objective questions.

चाँद से थोड़ी-सी गप्पें Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 4 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of चाँद से थोड़ी-सी गप्पें Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
चाँद किस दिन दिखाई नहीं देता ?
(a) पूर्णिमा के दिन
(b) एकादशी के दिन
(c) अमावस्या के दिन
(d) अष्टमी के दिन

Answer

Answer: (c) अमावस्या के दिन


Question 2.
चाँद किस दिन पूरा दिखाई देता है ?
(a) पूर्णिमा के दिन
(b) चतुर्दशी के दिन
(c) अमावस्या के दिन
(d) प्रतिपदा के दिन

Answer

Answer: (a) पूर्णिमा के दिन


Question 3.
‘गोकि’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) चले जाना
(b) हालाँकि
(c) चन्द्रमा
(d) विल्कुल

Answer

Answer: (b) हालाँकि


Question 4.
चाँद से थोड़ी-सी गप्पे कविता के कवि कौन हैं ?
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) केदारनाथ अग्रवाल
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) विनय महाजन

Answer

Answer: (a) शमशेर बहादुर सिंह


Question 5.
चाँद के वस्त्रों में क्या जड़ा हुआ है ?
(a) हीरे
(b) मोती
(c) बूंदें
(d) तारे

Answer

Answer: (d) तारे


Question 6.
बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है ?
(a) क्रोध करने की
(b) घटने-बढ़ने की
(c) लाल-पीला होने की
(d) भूलने की

Answer

Answer: (b) घटने-बढ़ने की


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

गोल हैं खूब मगर
आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।
आप पहने हुए हैं कुल आकाश
तारों-जड़ा;
सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपना
गोरा-चिट्टा
गोल-मटोल,
अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।
आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसे
– खूब हैं गोकि !

Question 1.
गोल होने पर भी क्या तिरछा नज़र आता है ?
(a) मुँह
(b) सूर्य
(c) चंद्रमा
(d) मंगल

Answer

Answer: (c) चंद्रमा।


Question 2.
चाँद के वस्त्र कैसे हैं ?
(a) रेशम के हैं
(b) तारों जड़ा आकाश ही उनके वस्त्र हैं
(c) ऊन से बने हैं
(d) मखमल से बने हैं

Answer

Answer: (b) तारों जड़ा आकाश ही उनका वस्त्र है।


Question 3.
चाँद का मुँह कैसा है ?
(a) टेढा
(b) तिरछा
(c) गोरा-चिट्टा
(d) दाग वाला

Answer

Answer: (c) गोरा-चिट्टा।


Question 4.
चाँद ने अपनी पोशाक को कहाँ फहरा रखा है ?
(a) चारों दिशाओं में
(b) आकाश की ओर
(c) उत्तर की ओर
(d) दक्षिण की ओर

Answer

Answer: (a) चारों दिशाओं में।


(2)

वाह जी, वाह !
हमको वुद्ध ही निरा समझा है !
हम समझते ही नहीं जैसे कि
आपको बीमारी है :
आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,
और बढ़ते हैं तो बस यानी कि
बढ़ते ही चले जाते हैं-
दम नहीं लेते हैं जब तक बिल्कुल ही
गोल न हो जाएं,
विल्कुल गोल।
यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में….
आता है।

Question 1.
चाँद को कैसी बीमारी है ?
(a) टी.वी. की
(b) बढ़ने की
(c) घटने की
(d) घटने और बढ़ने की दोनों ही

Answer

Answer: (d) घटने और बढ़ने की दोनों ही
घटने और बढ़ने की।


Question 2.
चाँद कब तक बढ़ता रहता है ?
(a) जव तक वह गोल न हो जाए
(b) जब तक वह दिखना बंद न हो जाए
(c) जव तक आकाश साफ न हो
(d) जव तक सूर्य न निकल जाए

Answer

Answer: (a) जब तक वह गोल न हो जाए।


Question 3.
चाँद की बीमारी का इलाज़ हो सकता है या नहीं?
(a) नहीं हो सकता
(b) हो सकता है
(c) यह लाइलाज़ बीमारी है
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं।


Question 4.
‘निरा’ का अर्थ क्या है ?
(a) नीर
(b) बिल्कुल (पूरी तरह से)
(c) अनपढ़
(d) समझदार

Answer

Answer: (b) बिल्कुल (पूरी तरह से)
बिल्कुल पूरी तरह से ।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant चाँद से थोड़ी-सी गप्पें MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 नादान दोस्त with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 3 नादान दोस्त with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these नादान दोस्त objective questions.

नादान दोस्त Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 3 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of नादान दोस्त Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
अंडों की संख्या कितनी थी ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो

Answer

Answer: (a) तीन


Question 2.
श्यामा ने टूटे हुए अंडों को कब देखा ?
(a) पाँच बजे
(b) चार बजे
(c) तीन बजे
(d) दो बजे

Answer

Answer: (b) चार बजे


Question 3.
श्यामा प्याली किसलिए लाई ?
(a) बच्चों को खाना खिलाने के लिए
(b) बच्चों के रूलाने केलिए
(c) बच्चों को पानी पिलाने के लिए
(d) बच्चों के सोने के लिए

Answer

Answer: (c) बच्चों को पानी पिलाने के लिए


Question 4.
बच्चों ने अंडे किस पर रखे ?
(a) हरी-हरी घास पर
(b) मिट्टी के ऊपर
(c) पुरानी धोती के ऊपर
(d) टोकरी में

Answer

Answer: (c) पुरानी धोती के ऊपर


Question 5.
स्टूल किसके द्वारा पकड़ा गया ?
(a) माता जी के
(b) केशव के
(c) केशव व श्यामा के
(d) श्यामा के

Answer

Answer: (d) श्यामा के


Question 6.
‘नादान दोस्त’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) कृष्णा सोबती
(b) प्रेमचंद
(c) विनय महाजन
(d) विष्णु प्रभाकर

Answer

Answer: (b) प्रेमचंद


Question 7.
अंडे गंदे क्यों हुए ?
(a) छू लेने के कारण
(b) मिट्टी लग जाने के कारण
(c) अंडे गिर जाने के कारण
(d) हवा चलने के कारण

Answer

Answer: (a) छू लेने के कारण


Question 8.
अंडों की देखभाल के लिए केशव और श्यामा धीरे-से बाहर क्यों निकले ?
(a) वे माँ की नींद नहीं तोड़ना चाहते थे
(b) माँ नहीं चाहती थी कि वे चिड़ियों की देखभाल करें
(c) माँ नहीं चाहती थी कि वे बाहर धूप में खेलें
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) माँ नहीं चाहती थी कि वे बाहर धूप में खेलें


Question 9.
केशव और श्यामा ने चिड़ियों और अंडों की देखभाल के लिए क्या किया ?
(a) उनके खाने के लिए थोड़ा-सा दाना कार्निस पर रखा
(b) पानी की प्याली रखी
(c) धूप से बचाने के लिए टोकरी लगाकर छाया की
(d) उपर्युक्त सभी कुछ किया

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कुछ किया


Question 10.
‘हिकमत’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) हकुमत
(b) हिम्मत
(c) युक्ति (उपाय)
(d) गंदगी

Answer

Answer: (c) युक्ति (उपाय)


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

केशव के घर कार्निस के ऊपर एक चिड़िया ने अंडे दिए थे। केशव और उसकी बहिन श्यामा दोनों बड़े ध्यान से चिड़िया को वहाँ आते-जाते देखा करते। सवेरे दोनों आँखें मलते कार्निस के सामने पहुँच जाते और चिड़ा और चिड़िया दोनों को वहाँ बैठा पाते। उनको देखने में दोनों बच्चों को न मालूम क्या मज़ा मिलता, दूध और जलेबी की सुध भी न रहती थी। दोनों के दिल में तरह-तरह के सवाल उठते। अंडे कितने बड़े होंगे? किस रंग के होंगे? कितने होंगे? क्या खाते होंगे? उनमें से बच्चे किस तरह निकल आएँगे? बच्चों के पर कैसे निकलेंगे? घोंसला कैसा है? लेकिन इन बातों का जवाब देने वाला कोई नहीं। न अम्माँ को घर के काम-धंधों से फुरसत थी, न बाबू जी को पढ़ने लिखने से। दोनों बच्चे आपस ही में सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली दे लिया करते थे।

Question 1.
चिड़िया ने अंड़े कहाँ दिए थे ?
(a) घोंसले में
(b) कार्निस के ऊपर
(c) खिड़की में
(d) अमरूद के पेड़ पर

Answer

Answer: (b) कार्निस के उपर।


Question 2.
दोनों बच्चे किसे देखकर आनंदित होते थे ?
(a) दूध-जलेबी को
(b) चिड़िया के अंडों को
(c) चिड़ा और चिड़िया को
(d) कार्निस को

Answer

Answer: (c) चिड़ा और चिड़िया को।


Question 3.
बच्चों के मन में क्या सवाल उठते थे ?
(a) अंडे कितने बड़े होंगे
(b) किस रंग के होंगे
(c) क्या खाते होंगे
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 4.
दोनों बच्चे किस प्रकार दिल को तसल्ली दे लिया करते थे ?
(a) माता से सवाल करके
(b) बाबू जी से पूछ कर
(c) आपस में ही संवाल-जवाब करके
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) आपस में ही सवाल-जवाब करके।


Question 5.
केशव की बहिन का क्या नाम था ?
(a) श्यामा
(b) लता
(c) मोहिनी
(d) प्रेमलता

Answer

Answer: (a) श्यामा।


(2)

गरमी के दिन थे। बाबू जी दफ़्तर गए हुए थे। अम्माँ दोनों बच्चों को कमरे में सुलाकर खुद सो गई थीं। लेकिन बच्चों की आँखों में आज नींद कहाँ ? अम्माँ जी को बहलाने के लिए दोनों दम रोके, आँखें बंद किए, मौके का इंतज़ार कर रहे थे। ज्यों ही मालूम हुआ कि अम्माँ जी अच्छी तरह से सो गईं, दोनों चुपके से उठे और बहुत धीरे से दरवाज़े की सिटकनी खोलकर बाहर निकल आए। अंडों की हिफाज़त की तैयारियाँ होने लगीं। केशव कमरे से एक स्टूल उठा लाया, लेकिन जब उससे काम न चला तो नहाने की चौकी लाकर स्टूल के नीचे रखी और डरते-डरते स्टूल पर चढ़ा।

Question 1.
यहाँ किस मौसम की बात हो रही है ?
(a) गर्मी की
(b) सर्दी की
(c) बरसात की
(d) वसंत की

Answer

Answer: (a) गर्मी।


Question 2.
बच्चे किसकी हिफाज़त करना चाहते थे ?
(a) वच्चों की
(b) चिड़ा-चिड़िया की
(c) अंडों की
(d) घोंसले की

Answer

Answer: (c) अंडों की।


Question 3.
केशव कार्निस तक कैसे पहुँचा ?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) स्टूल लगाकर
(c) चारपाई लगाकर
(d) स्टूल व नहाने की चौकी लगाकर

Answer

Answer: (d) स्टूल व नहाने की चौकी रखकर।


Question 4.
केशव के पिता जी कहाँ गए थे ?
(a) बाजार
(b) शहर
(c) दफ्तर
(d) स्कूल

Answer

Answer: (c) दफ्तर।


Question 5.
यहाँ किस समय की घटना का वर्णन है ?
(a) दोपहर
(b) प्रातःकाल
(c) सायंकाल
(d) रात

Answer

Answer: (a) दोपहर।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 3 नादान दोस्त with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant नादान दोस्त MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 2 बचपन with Answers. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these बचपन objective questions.

बचपन Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 2 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of बचपन Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
पहले गीत सुनने के लिए क्या साधन थे ?
(a) रेडियो
(b) टी. वी.
(c) ग्रामोफोन
(d) सी.डी. प्लेयर

Answer

Answer: (c) ग्रामोफोन


Question 2.
लेखिका जब चश्मा लगाती थी तो उनका चचेरा भाई क्या कहकर चिढ़ाता था ?
(a) बंदर
(b) लंगूर
(c) चिंपाजी
(d) गौरैया

Answer

Answer: (b) लंगूर


Question 3.
लेखिका बचपन में कौन-कौन सी चीजें मजे लेकर खाती थी ?
(a) चने
(b) चॉकलेट
(c) चने और चॉकलेट दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) चॉकलेट


Question 4.
‘बचपन’ पाठ किस के द्वारा लिखा गया है ?
(a) प्रेमचंद
(b) गुणाकर मुले
(c) कृष्णा सोबती
(d) हेलेन केलर

Answer

Answer: (c) कृष्णा सोबती


Question 5.
लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या काम करती थी ?
(a) वह मंदिर जाती थी
(b) वह सबके लिए नाश्ता तैयार करती थी
(c) वह संगीत सीखती थी
(d) वह अपने मोजे धोती व जूते पॉलिश करती थी

Answer

Answer: (d) वह अपने मोजे धोती व जूते पॉलिश करती थी


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैं तुमसे कुछ इतनी बड़ी हूँ कि तुम्हारी दादी भी हो सकती हूँ, तुम्हारी नानी भी। बड़ी बुआ भी-बड़ी मौसी भी। परिवार में मुझे सभी लोग जीजी कहकर ही पुकारते हैं। हाँ, मैं इन दिनों कुछ बड़ा-बड़ा यानी उम्र में सयाना महसूस करने लगी हूँ। शायद इसलिए कि पिछली शताब्दी में पैदा हुई थी। मेरे पहनने-ओढ़ने में भी काफी बदलाव आए हैं। पहले मैं रंग-बिरंगे कपड़े पहनती रही हूँ। नीला-जामुनी-ग्रे-काला-चॉकलेटी। अब मन कुछ ऐसा करता है कि सफ़ेद पहनो। गहरे नहीं, हलके रंग। मैंने पिछले दशकों में तरह-तरह की पोशाकें
पहनी हैं। पहले फ्रॉक, फिर निकर-वॉकर, स्कर्ट, लहँगे, गरारे और अब चूड़ीदार पायजामी और घेरदार कुर्ते।

Question 1.
परिवार में लोग लेखिका को क्या कहकर पुकारते थे ?
(a) बहन
(b) दीदी
(c) जीजी
(d) लाल्ली

Answer

Answer: (c) जीजी।


Question 2.
लेखिका अब अपने को कैसा महसूस करती है?
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) सयाना
(d) असहज

Answer

Answer: (c) सयाना।


Question 3.
लेखिका का मन अब कैसे कपड़े पहनने का करता है ?
(a) रंग-बिरंगे
(b) जामुनी
(c) चॉकलेटी
(d) सफेद

Answer

Answer: (d) सफेद।


Question 4.
‘शताब्दी’ का समास विग्रह होगा ?
(a) सात सौ अब्दों का समूह
(b) शत् (सौ) अब्दों (वर्षों) का समाहार
(c) सात सौ वर्षों का समाहार
(d) सात वर्षों का समाहार

Answer

Answer: (b) शत् (सौ) अब्दों (वर्षों) का समाहार
सौ अब्दों का समाहार।


(2)

हमें हफ्ते में एक बार चॉकलेट खरीदने की छूट थी। सबसे ज़्यादा मेरे पास ही चॉकलेट-टॉफ़ी का स्टॉक रहता। मैं चॉकलेट लेकर खड़े-खड़े कभी न खाती। घर लौटकर साइडबोर्ड पर रख देती और रात के खाने के बाद बिस्तर में लेटकर मज़ा ले-लेकर खाती।
शिमला के काफ़ल भी बहुत याद आते हैं। खट्टे-मीठे। कुछ एकदम लाल, कुछ गुलाबी। रसभरी। कसमल। सोचकर ही मुँह में पानी भर आए। चेस्टनट एक और गज़ब की चीज़। आग पर भूने जाते और फिर छिलके उतारकर मुँह में।
चने ज़ोर गरम और अनारदाने का चूर्ण! हाँ, चने ज़ोर गरम की पुड़िया जो तब थी, वह अब भी नज़र आती है। पुराने कागज़ों से बनाई हुई इस पुड़िया में निरा हाथ का कमाल है। नीचे से तिरछी लपेटते हुए उपर से इतनी चौड़ी कि चने आसानी से हथेली पर पहुँच जाएँ। एक वक्त था जब फ़िल्म का गाना-चना ज़ोर गरम बाबू मैं लाया मज़ेदार, चना ज़ोर गरम-उन दिनों स्कूल के हर बच्चे को आता था।

Question 1.
लेखिका यहाँ किस शहर की माल रोड की बात कर रही है ?
(a) दिल्ली शहर की
(b) देहरादून की
(c) शिमला की
(d) मसूरी की

Answer

Answer: (c) शिमला की
शिमला।


Question 2.
लेखिका को सप्ताह में कितनी बार चॉकलेट खरीदने की छूट थी ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार

Answer

Answer: (a) एक बार।


Question 3.
खट्टा मीठा स्वाद किसका होता था ?
(a) जामुन का
(b) काफ़ल का
(c) चॉकलेट का
(d) चने का

Answer

Answer: (b) काफ़लं का।


Question 4.
चेस्टनट को किस प्रकार खाया जाता है ?
(a) उबालकर
(b) आग पर भूनकर
(c) तलकर
(d) सुखाकर

Answer

Answer: (b) आग पर भूनकर।


Question 5.
कौन-सा गीत हर बच्चे को आता था ?
(a) बच्चे मन के सच्चे…
(b) सारे जहाँ से अच्छा…
(c) दे दी हमें आजादी…
(d) चना जोर गरम…

Answer

Answer: (d) चना जोर गरम…।


(3)

शाम को रंग-बिरंगे गुब्बारे। सामने जाखू का पहाड़। ऊँचा चर्च। चर्च की घंटियाँ बजतीं तो दूर-दूर तक उनकी गूंज फैल जाती। लगता, इसके संगीत से प्रभु ईशू स्वयं कुछ कह रहे हैं।
सामने आकाश पर सूर्यास्त हो रहा है। गुलाबी सुनहरी धारियाँ नीले आसमान पर फैल रही हैं। दूर-दूर फैले पहाड़ों के मुखड़े गहराने लगे और देखते-देखते बत्तियाँ टिमटिमाने लगीं। रिज पर की रौनक और माल की दुकानों की चमक के भी क्या कहने ! स्कैंडल पॉइंट की भीड़ से उभरता कोलाहल।
सरवर, स्कैंडल पॉइंट के ठीक सामने उन दिनों एक दुकान हुआ करती थी, जिसके शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल बना हुआ था। इसकी पटरियाँ-उस पर खड़ी छोटे-छोटे डिब्बों वाली ट्रेन। एक ओर लाल टीन की छतवाला स्टेशन और सामने सिग्नल देता खंबा-थोड़ी-थोड़ी दूर पर बनीं सुरंगें!

Question 1.
लेखिका ने यहाँ किस पहाड़ की बात की है ?
(a) सतपुड़ा के
(b) शिवालिक के
(c) हिमालय के
(d) जाखू के |

Answer

Answer: (d) जाखू के।


Question 2.
‘पहाड़ों के मुखड़े गहराने’ का अर्थ है ?
(a) प्रकाश हो जाना
(b) पहाड़ पर सूर्य की रोशनी पड़ना
(c) धीरे-धीरे अँधेरा छा जाना
(d) बत्तियाँ जल जाना

Answer

Answer: (c) धीरे-धीरे अंधेरा छा जाना।


Question 3.
‘सरवर, स्कैंडल पॉइंट’ के सामने वाली दुकान पर किस ट्रेन का मॉडल बना हुआ था ?
(a) कालका-शिमला मेल
(b) अमृतसर मेल
(c) लखनऊ मेल
(d) लाहौर मेल

Answer

Answer: (a) कालका शिमला मेल।


Question 4.
शाम के समय कहाँ की रौनक देखने लायक होती थी।
(a) रिज की
(b) माल रोड की दुकानों की
(c) जाखू पर्वत की
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘a’, ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं।


Question 5.
निम्न में से कौन-सा शब्द पहाड़ का पर्याय नहीं है?
(a) पर्वत
(b) नग
(c) नाग
(d) भूधर

Answer

Answer: (c) नाग।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 2 बचपन with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant बचपन MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 6 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 1 वह चिड़िया जो with Answers . MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 6 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these वह चिड़िया जो objective questions.

वह चिड़िया जो Class 6 MCQs Questions with Answers

Solving Class 6 Hindi Vasant Chapter 1 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of वह चिड़िया जो Class 6 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
चिड़िया के पंख कैसे हैं ?
(a) नीले
(b) हरे
(c) सफेद ।
(d) लाल

Answer

Answer: (a) नीले


Question 2.
“वह छोटी…….चिड़िया” उचित शब्दों से पंक्ति … पूरी कीजिए।
(a) संतोषी
(b) मुँह बोली
(c) गरबीली
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
मुँह बोली का अर्थ है
(a) सबके साथ बोलने वाली
(b) मुँह से बोलने वाली
(c) कम बोलने वाली
(d) अधिक बोलने वाली

Answer

Answer: (a) सबके साथ बोलने वाली


Question 4.
‘वह चिड़िया जो’ कविता के कवि कौन हैं ?
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) केदारनाथ अग्रवाल
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) सुमित्रानंदन पंत

Answer

Answer: (b) केदारनाथ अग्रवाल


Question 5.
चिड़िया को किन चीजों से प्यार है ?
(a) अन्न से
(b) नदी से
(c) विजन (वन) से
(d) उपर्युक्त सभी से

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी से


Question 6.
चिड़िया नदी का दिल टटोलकर क्या ले जाती है?
(a) मछली
(b) कमलनाल ।
(c) जल का मोती
(d) पेड़ की पत्ती

Answer

Answer: (c) जल का मोती


Question 7.
‘जुंडी’ का क्या अर्थ है ?
(a) मक्का
(b) गेहूँ की बाली
(c) धान की बाली
(d) ज्वार की बाली (टुस्सी)

Answer

Answer: (d) ज्वार की बाली (टुस्सी)


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
दूध-भरे झुंडी के दाने
रुचि से, रस से खा लेती है
वह छोटी संतोषी चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे अन्न से बहुत प्यार है।
वह चिड़िया जो-
कंठ खोलकर
बूढ़े वन-बाबा की खातिर
रस उँडेलकर गा लेती है
वह छोटी मुँह बोली चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे विजन से बहुत प्यार है।
वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
चढ़ी नदी का दिल टटोलकर
जल का मोती ले जाती है
वह छोटी गरबीली चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे नदी से बहुत प्यार है।

Question 1.
चिड़िया आनंदपूर्वक क्या खाती है ?
(a) दूध भरे ज्वार के दाने
(b) दूध भरे मक्का के दाने
(c) दूध भरे गेहूँ के दाने
(d) दूध भरे धान के दाने ||

Answer

Answer: (a) दूध भरे ज्वार के दाने।


Question 2.
चिड़िया के पंख कैसे हैं ?
(a) पीले
(b) काले
(c) लाल
(d) नीले

Answer

Answer: (d) नीले।


Question 3.
चिड़िया को क्या चीज़ पसंद है ?
(a) फल
(b) फूल
(c) अनाज़
(d) सब्जी

Answer

Answer: (c) अनाज़।


Question 4.
चिड़िया किसके लिए गाती है ?
(a) अपने मित्रों के लिए
(b) बूढ़े वन-बाबा के लिए
(c) अपने बच्चों के लिए
(d) संगीत प्रेमियों के लिए

Answer

Answer: (b) बूढ़े वन बाबा के लिए।


Question 5.
‘विजन’ का अर्थ होगा ?
(a) भीड़-भाड़
(b) सज्जन
(c) निर्जन (जंगल)
(d) नगर

Answer

Answer: (c) निर्जन (जंगल)।


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 1 वह चिड़िया जो with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 6 Hindi Vasant वह चिड़िया जो MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 11 रहीम की दोहे with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 7 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 11 रहीम की दोहे with Answers. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 7 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these रहीम की दोहे objective questions.

रहीम की दोहे Class 7 MCQs Questions with Answers

Solving Class 7 Hindi Vasant Chapter 11 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of रहीम की दोहे Class 7 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
क्वार के बादल कैसे होते हैं?
(a) जल से युक्त
(b) जल से हीन
(c) काले-काले
(d) डरावने

Answer

Answer: (b) जल से हीन


Question 2.
‘सुजान’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) जानदार
(b) अच्छी ताकत
(c) सज्जन
(d) धनी व्यक्ति

Answer

Answer: (c) सज्जन


Question 3.
‘सीत’ का तत्सम निम्न में से कौन-सा है?
(a) शरद
(b) शीत
(c) सर्दी
(d) सित

Answer

Answer: (b) शीत


Question 4.
धनी पुरुष निर्धन होने पर क्या करता है?
(a) परिश्रम
(b) दान
(c) दुःख व्यक्त करता है
(d) पिछली बातें करता है

Answer

Answer: (d) पिछली बातें करता है


Question 5.
‘नीर’ का पर्यायवाची इनमें से कौन-सा नहीं है?
(a) जल
(b) तोय
(c) वारि
(d) अनिल

Answer

Answer: (d) अनिल


Question 6.
सज्जन संपत्ति किसके लिए एकत्र करते हैं?
(a) दूसरों के उपहार के लिए
(b) अपने लिए महल बनाने के लिए
(c) धर्मशाला बनवाने के लिए
(d) मंदिर बनवाने के लिए

Answer

Answer: (a) दूसरों के उपहार के लिए


Question 7.
रहीम ने मछली की क्या विशेषता बताई है?
(a) मछली पानी से मोह नहीं करती
(b) जाल पड़ने पर वह पानी का मोह छोड़ देती है
(c) जल के बह जाने पर भी पानी का मोह नहीं छोड़ती
(d) मछली पानी के बिना रह सकती है।

Answer

Answer: (c) जल के बह जाने पर भी पानी का मोह नहीं छोड़ती


Question 8.
सच्चे मित्र की परख कब होती है?
(a) समृद्धि में
(b) कहीं जाते समय
(c) विपत्ति पड़ने पर
(d) किसी समारोह में

Answer

Answer: (c) विपत्ति पड़ने पर


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नांलाखत दोहों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-

1. कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीत।
बिपति कसौटी जे कसे, तेई साँचे मीत ।।1।।

जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन को मोह।
रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छाँडति छोह ।।2।।

Question 1.
सच्चे मित्र की पहचान कब होती है?
(a) संपत्ति में
(b) विपत्ति में
(c) किसी समारोह में
(d) विदेश जाने पर

Answer

Answer: (b) विपत्ति में


Question 2.
सच्चे मित्र के क्या लक्षण होते हैं?
(a) वह सदा साथ रहता है
(b) वह आर्थिक सहायता करता है
(c) उसका स्वभाव मधुर होता है
(d) वह मुसीबत पड़ने पर मित्र का साथ देता है

Answer

Answer: (d) वह मुसीबत पड़ने पर मित्र का साथ देता है


Question 3.
जल किसका मोह छोड़ देता है?
(a) जाल का
(b) मछुआरे का
(c) मछलियों का
(d) समुद्र का

Answer

Answer: (c) मछलियों का


Question 4.
मछली किसका मोह नहीं छोड़ती?
(a) जाल का
(b) समुद्र का
(c) जल का
(d) मछुआरे का

Answer

Answer: (c) जल का


Question 5.
‘छोह’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मोह
(b) क्रोध
(c) जाल
(d) जल

Answer

Answer: (a) मोह


2. तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियत न पान।
कहि रहीम परकाज हित, संपति-सचहिं सुजान ।।3।।

थोथे बादर क्वार के, ज्यों रहीम घहराता।
धनी पुरुष निर्धन भए, करें पाछिली बात ।।4।।

Question 1.
यहाँ पेड़ की क्या विशेषता बताई गई है?
(a) पेड़ अपने फल स्वयं नहीं खाता
(b) पेड़ अपने फल दूसरों को दे देता है
(c) पेड़ उदारता की शिक्षा देता है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं


Question 2.
सज्जन व्यक्ति अपनी संपत्ति का संचय किसके लिए करते हैं?
(a) अपने लिए
(b) अपने परिवार के लिए।
(c) दूसरों के उपकार के लिए
(d) धार्मिक संस्थाओं के लिए

Answer

Answer: (c) दूसरों के उपकार के लिए


Question 3.
‘सुजान’ का अर्थ होगा
(a) शक्तिशाली
(b) सज्जन व्यक्ति
(c) सुजान भगत
(d) सत्यवादी

Answer

Answer: (b) सज्जन व्यक्ति


Question 4.
क्वार के थोड़े बादलों से किसकी तुलना की गई है?
(a) ऐसे व्यक्तियों की जो पहले अमीर थे, बाद में गरीब हो गए
(b) ऐसे आदमियों की जो पहले गरीब थे, अब अमीर हो गए
(c) दुष्ट प्रकृति वाले आदमियों की
(d) लालची आदमियों की

Answer

Answer: (a) ऐसे व्यक्तियों की जो पहले अमीर थे, बाद में गरीब हो गए


Question 5.
धनी पुरुष निर्धन होने पर पिछली बातें क्यों करता है?
(a) अपनी बड़ाई कराने के लिए
(b) अपना उल्लू सीधा करने के लिए
(c) अपने मन को संतोष देने के लिए
(d) अपनी ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए

Answer

Answer: (c) अपने मन को संतोष देने के लिए


3. धरती की-सी रीत है. सीत घाम औ मेह।
जैसी परे सो सहि रहे, ज्यों रहीम यह देह। ।5।

Question 1.
इस दोहे के रचयिता कौन हैं?
(a) रहीम
(b) कबीर
(c) तुलसीदास
(d) सूरदास

Answer

Answer: (a) रहीम


Question 2.
धरती की क्या विशेषता होती है?
(a) वह बहुत गर्म होती है
(b) वह बहुत उपजाऊ होती है
(c) उसकी सहनशक्ति सबसे ज्यादा होती है
(d) वह चारों ओर घूमती है

Answer

Answer: (c) उसकी सहनशक्ति सबसे ज्यादा होती है


Question 3.
कवि धरती से क्या सीधा लेने की बात करता है?
(a) हिम्मत की
(b) उदारता की
(c) महानता की
(d) सहनशीलता की

Answer

Answer: (d) सहनशीलता की


Question 4.
‘धाम’ का अर्थ है
(a) वर्षा
(b) धैर्य
(c) गर्मी
(d) कष्ट

Answer

Answer: (c) गर्मी


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 11 रहीम की दोहे with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 7 Hindi Vasant रहीम की दोहे MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers

If you’re looking for a way to enhance your Class 7 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 7 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these चिड़िया की बच्ची objective questions.

चिड़िया की बच्ची Class 7 MCQs Questions with Answers

Solving Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of चिड़िया की बच्ची Class 7 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
माधवदास चिड़िया को क्या प्रलोभन दे रहा था?
(a) सोने के पिंजरे का
(b) सुख-सुविधाओं का
(c) उसको आजादी देने का
(d) ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैं


Question 2.
सेठ ने बटन किसलिए दबाया?
(a) सेठ चिड़िया को रोशनी दिखाना चाहता था
(b) सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन है
(c) सेठ चिड़िया को पकड़ना चाहता था
(d) सेठ किसी बहाने से चिड़िया को रोकना चाहता था

Answer

Answer: (b) सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन है


Question 3.
चिड़िया किसकी गोद में गिरकर सुबकने लगी?
(a) माधवदास की
(b) अपनी माँ की
(c) माधवदास के नौकर की
(d) अपनी सहेली की

Answer

Answer: (b) अपनी माँ की


Question 4.
‘स्वच्छंदता’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मनमानी
(b) शरारत
(c) आजादी
(d) मस्ती

Answer

Answer: (c) आजादी


Question 5.
माधवदास चिड़िया से क्यों कहता था कि वह बगीचा तुम्हारा है?
(a) चिड़िया बहुत प्यारी थी
(b) वह चाहता था कि चिड़िया यहीं रह जाए
(c) वह चिड़िया को बहलाना चाहता था
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं


Question 6.
माधवदास अपनी कोठी के बाहर कैसे बैठे थे?
(a) मसनद से सहारे
(b) सोफे पर
(c) कुर्सी पर
(d) मूढ़े पर

Answer

Answer: (a) मसनद से सहारे


Question 7.
माधवदास कैसे आदमी थे?
(a) कंजूस
(b) प्रकृति-प्रेमी
(c) बहुत क्रोधी
(d) बहुत उदार

Answer

Answer: (b) प्रकृति-प्रेमी


Question 8.
‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) तेत्सुको कुरियानागी
(b) मोहनदास करमचंद गाँधी
(c) टी. पद्मनाभन
(d) जैनेन्द्र कुमार

Answer

Answer: (d) जैनेन्द्र कुमार


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-

1. माधवदास ने अपनी संगमरमर की नयी कोठी बनवाई है। उसके सामने बहुत सुहावना बगीचा भी लगवाया है। उनको कला से बहुत प्रेम है। धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू नहीं गया है। सुंदर अभिरुचि के आदमी हैं। फूल-पौधे, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता हुआ पानी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं। इनमें मानो उनके मन को तृप्ति मिलती है। मित्र हुए तो उनसे विनोद-चर्चा करते हैं, नहीं तो पास रखे हुए फर्शी हुक्के की सटक को मुँह में दिए खयाल ही खयाल में संध्या को स्वार की भाँति गुज़ार देते हैं।

Question 1.
माधवदास कैसे त थे?
(a) कंजूस
(b) कलाप्रेमी
(c) गरीब
(d) सरल हृदय

Answer

Answer: (b) कलाप्रेमी


Question 2.
माधवदास किस व्यसन में लिप्त थे?
(a) शराब
(b) अफीम
(c) झूठ बोलना
(d) उनमें कोई व्यसन नहीं था

Answer

Answer: (d) उनमें कोई व्यसन नहीं था


Question 3.
माधवदास की तृप्ति किन चीजों से मिलती थी?
(a) प्रकृति की छटा निहारने से
(b) अच्छा भोजन करने से।
(c) मित्रों के साथ यात्रा पर जाने से
(d) किसी भी सहायता कैसे करे

Answer

Answer: (a) प्रकृति की छटा निहारने से


Question 4.
माधवदास खयालों में खोए हुए किसको स्वण की भाँति गुजार देते हैं?
(a) पुरानी यादों को
(b) संध्या को
(c) दिन को
(d) रात को

Answer

Answer: (b) संध्या को


Question 5.
प्रकृति में ‘इक’ प्रत्यय जोड़ने से बनने वाला शब्द होगा
(a) प्रकृतिक
(b) प्रकृतीक
(c) प्राकृतिक
(d) प्रकृतिइक

Answer

Answer: (c) प्राकृतिक


2. उस दिन संध्या समय उनके देखते-देखते सामने की गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी। चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गरदन लाल थी और गुलाबी होते-होते किनारों पर ज़रा-ज़रा नीली पड़ गई थी। पंख ऊपर से चमकदार स्याह थे। उसका नन्हा-सा सिर तो बहुत प्यारा लगता था और शरीर पर चित्र-विचित्र चित्रकारी थी। चिड़िया को मानो माधवदास की सत्ता का कुछ पता नहीं था और मानों तनिक देर का आराम भी उसे नहीं चाहिए था। कभी पर हिलाती थी, कभी फुदकती थी। वह खूब खुश मालूम होती थी। अपनी नन्ही-सी चोंच से प्यारी-प्यारी आवाज़ निकाल रही थी।

माधवदास को वह चिड़िया बड़ी मनमानी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी जान पड़ती थी। कुछ देर तक वह उस चिड़िया का इस डाल से उस डाल थिरकना देखते रहे। इस समय वह अपना बहुत-कुछ भूल गए। उन्होंने उस चिडिया से कहा, “आओ, तुम बड़ी अच्छी आईं। यह बगीचा तुम लोगों के बिना सूना लगता है। सुनो चिड़िया तुम खुशी से यह समझो कि यह बगीचा मैंने तुम्हारे लिए ही बनवाया है। तुम बेखटके यहाँ आया करो।”

Question 1.
माधवदास के बगीचे में गुलाब की डाली पर कौन आ बैठा?
(a) तोता
(b) मोर
(c) चिड़िया
(d) कौआ

Answer

Answer: (c) चिड़िया


Question 2.
चिड़िया को किसकी सत्ता का पता नहीं था?
(a) माधवदास की
(b) ईश्वर की
(c) चिड़िया की
(d) स्वयं की

Answer

Answer: (a) माधवदास की


Question 3.
माधवदास को चिड़िया की क्या बात प्यारी लगी?
(a) उसकी बोली
(b) उसका पेड़ पर बैठना
(c) उसका नाराज होना
(d) उसकी स्वच्छंदता

Answer

Answer: (d) उसकी स्वच्छंदता


Question 4.
चिड़िया अपनी मनमानी क्यों कर रही थी?
(a) चिड़िया पूरी प्रकृति को अपना घर समझती थी
(b) वह बहुत ही उदंड स्वभाव की थी
(c) वह किसी का कहना नहीं मानती थी
(d) वह अबोध थी

Answer

Answer: (a) चिड़िया पूरी प्रकृति को अपना घर समझती थी


Question 5.
प्रकृति की शोभा किनसे है?
(a) अच्छे पेड़-पौधों से
(b) सुंदर-सुंदर पक्षियों से
(c) खिले हुए फूलों से
(d) उपर्युक्त सभी से

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी से


3. सोने का मूल्य सीखने के लिए तुझे बहुत सीखना है। बस, यह जान ले कि सेठ माधवदास तुझसे बात कर रहा है। जिससे मैं बात तक कर लेता हूँ उसकी किस्मत खुल जाती है। तू अभी जग का हाल नहीं जानती। मेरी कोठियों पर कोठियाँ हैं, बगीचों पर बगीचे हैं। दास-दासियों की संख्या नहीं है। पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है? री चिड़िया! तू इस बात को समझती क्यों नहीं?”

चिड़िया, “सेठ, मैं नादान हूँ। मैं कुछ समझती नहीं। पर, मुझे देर हो रही है। माँ मेरी बाट देखती होगी।” सेठ, “ठहर-ठहर, इस अपने पास के फूल को तूने देखा? यह एक है। ऐसे अनगिनती फूल हैं। ऐसे अनगिनती फूल मेरे बगीचों में हैं। वे भाँति-भाँति के रंग के हैं। तरह-तरह की उनकी खुशबू हैं। चिड़िया, तैंने मेरा चित्त प्रसन्न किया है और वे सब फूल तेरे लिए खिला करेंगे। वहाँ घोंसले में तेरी माँ है, पर माँ क्या है? इस बहार के सामने तेरी माँ क्या है? वहाँ तेरे घोंसले में कुछ भी नहीं है। तू अपने को नहीं देखती? कैसी सुंदर तेरी गरदन। कैसी रंगीन देह! तू अपने मूल्य को क्यों नहीं देखती? मैं तुझे सोने से मढ़कर तेरे मूल्य को चमका दूँगा। तैंने मेरे चित्त को प्रसन्न किया है। तू मत जा, यहीं रह।”

Question 1.
माधवदास क्या चाहता है?
(a) चिड़िया उसके बगीचे में ही रहे
(b) चिड़िया यहाँ से चली जाए
(c) चिड़िया रोज़-रोज़ उनकं बगीचे में न आए
(d) चिड़िया पेड़ पर न बैठे

Answer

Answer: (a) चिड़िया उसके बगीचे में ही रहे


Question 2.
चिड़िया अपने आपको क्या कहती है?
(a) डरपोक
(b) चतुर
(c) नादान
(d) परेशान

Answer

Answer: (c) नादान


Question 3.
माधवदास चिड़िया से किसका मूल्य पहचानने को कहता है?
(a) स्वयं अपना
(b) स्वयं चिड़िया का
(c) अपनी कोठी का
(d) अपने बगीचे का

Answer

Answer: (b) स्वयं चिड़िया का


Question 4.
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सोने का पर्याय नहीं है?
(a) कंचन
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) कनक

Answer

Answer: (b) रजत


Question 5.
माधवदास के पास निम्नलिखित में से क्या-क्या चीज़ नहीं है?
(a) कोठियाँ
(b) बगीचे
(c) नौकर-चाकर
(d) आत्मिक शांति

Answer

Answer: (d) आत्मिक शांति


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 7 Hindi Vasant चिड़िया की बच्ची MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.

error: Content is protected !!