MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers

If you’re looking for NCERT MCQ Questions and Answers to help with your Class 8 Hindi exam prep, then look no further. This page contains a list of questions that have been compiled from the Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिএ book . Make sure you work through these so as not to get stuck on anything come test day! Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिये Questions and Answers are prepared by our highly skilled subject experts.

भगवान के डाकिए Class 8 MCQs Questions with Answers

The MCQs are based on a pattern that is most recent and adheres closely to guidelines set by CBSE standards, making them so helpful in developing essential knowledge before taking any tough examination. Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 MCQ with Answers aids students immensely as they learn all of their fundamentals for an exam.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi भगवान के डाकिए MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
इनमें से कौन-सा पक्षी बादल की चिट्ठियाँ नहीं बांचता है ?
(a) पानी
(b) पहाड़
(c) पेड़
(d) ट्रेन

Answer

Answer: (d) ट्रेन


Question 2.
पानी बरसने से एकदम पहले उसका रूप होता है
(a) भाप
(b) हवा
(c) आँधी
(d) धूल

Answer

Answer: (a) भाप


Question 3.
जिनके पंख होते हैं, उन्हें पक्षी कहा जाता है; क्योंकि पंख शब्द बना है इनसे
(a) पक्ष
(b) पर
(c) उड़ान
(d) वायु

Answer

Answer: (a) पक्ष


Question 4.
www का अर्थ है
(a) वर्ड वाइड वेब
(b) वर्ल्ड वाइड वेब
(c) वर्ल्ड वेब वाइड
(d) वर्ल्ड वाइज वेव

Answer

Answer: (b) वर्ल्ड वाइड वेब


Question 5.
इन्टरनेट का पर्याय इनमें से कौन-सा शब्द होगा ?
(a) विश्वजाल
(b) विश्व डाक
(c) अन्तर्जाल
(d) विश्वनेत्र

Answer

Answer: (c) अन्तर्जाल


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं
हम तो समझ नहीं पाते हैं।
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।

Question 1.
पक्षी और बादल भगवान के डाकिए क्यों हैं ?
(a) क्योंकि ये ही भगवान के संदेश हम तक लाते हैं
(b) बादल वर्षा करते हैं और पक्षी आनंदित होते।
(c) इनका प्रकृति से अटूट रिश्ता है
(d) ये डाक इधर-उधर ले जाते हैं |

Answer

Answer: (a) क्योंकि ये ही भगवान के संदेश हम तक लाते हैं।


Question 2.
पक्षी और बादल ही भगवान के डाकिए क्यों हैं ?
(a) भगवान किसी सीमा में बँधा नहीं होता।
(b) पक्षी और बादल भी किसी सीमा में बंधे नहीं होते
(c) पक्षी और बादलों को देश की सीमा नहीं रोक पाती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।


Question 3.
पक्षी और बादलों के द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन बाँचता है ?
(a) पेड़ और पौधे
(b) पानी और पहाड़
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों।


Question 4.
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ में कौन-सा अलंकार
(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) उपमा

Answer

Answer: (b) अनुप्रास।


Question 5.
‘बाँचना’ का अर्थ है
(a) बचाना
(b) बचना
(c) पढ़ना
(d) लिखना

Answer

Answer: (c) पढ़ना।


(2)

हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।

Question 1.
मनुष्य भगवान के डाकिए का संदेश कितना समझ पाता है ?
(a) पूरी तरह से
(b) वे केवल आँकलन ही कर सकते हैं
(c) विल्कुल भी नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) वे केवल आँकलन ही कर सकते हैं।


Question 2.
पक्षी एक देश की सुगंध को दूसरे देश कैसे भेजते
(a) अपनी चोंच में दबाकर
(b) अपनी विष्ठा (बीट) के द्वारा
(c) अपने पंखों द्वारा तैराकर
(d) बादलों के द्वारा

Answer

Answer: (c) अपने पंखों द्वारा तैराकर।


Question 3.
बादल किस प्रकार दो देशों के बीच की तुच्छ सीमा को झुठला देता है ?
(a) पानी बरसाकर
(b) झड़ी लगाकर
(c) लोगों की प्यास बुझाकर
(d) एक देश का वाष्पित जल दूसरे देश में बरसाकर

Answer

Answer: (d) एक देश का वाष्पित जल दूसरे देश में बरसाकर।


Question 4.
इन पंक्तियों में निम्न में से कौन-सा भाव झलकता है ?
(a) सत्यमेव जयते
(b) कर्म कर फल की इच्छा मत कर
(c) माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या
(d) अहर्निशे सेवामहे

Answer

Answer: (c) माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers Pdf free download useful in your study. If any of our posts are too tough for you, or if you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

error: Content is protected !!